कर्नाटक चुनाव – भाजपा ने जारी की 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
नई दिल्ली। कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा ने सोमवार को ही कांग्रेस में शामिल होने वाले अपने दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की विधान सभा सीट हुबली धारवाड़ सेंट्रल से भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने हुबली धारवाड़ सेंट्रल विधान सभा क्षेत्र से महेश तेंगिंकाई को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही भाजपा ने महादेवपुरा से मंजुला अरविंद लिंबावली को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में 189 और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। आपको बता दें कि, कर्नाटक में 10 मई को विधान सभा चुनाव होना है और मतगणना 13 मई को होगी।
–आईएएनएस