#War2 – वॉर 2 के टीज़र (Teaser) में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की एंट्री ने थिएटर में मचाया धमाल
#War2 – वॉर 2 के टीज़र (Teaser) में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की एंट्री ने थिएटर में मचाया धमाल
Mumbai: इस दौर में जहाँ प्रचार अक्सर असल कंटेंट से आगे निकल जाता है, वहीं वॉर 2′ #War2 रिलीज़ से पहले ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए टीज़र ने हर किसी का ध्यान खींचा, और खासकर कियारा आडवाणी की एंट्री ने थिएटर में तहलका मचा दिया। टीज़र में कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक सामने आते ही दर्शकों ने थिएटर में जोरदार तालियों और सीटियों से स्वागत किया। यह अब तक का उनका सबसे बोल्ड और ग्लैमरस लुक माना जा रहा है, जिसने सभी की नजरें अपनी ओर खींच लीं। एक फैन ने थिएटर का रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा – “Theatre reaction on Kiara Advani’s entry in the trailer #War2”
इस पर कियारा आडवाणी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को री-शेयर किया और दिल वाला इमोजी और प्यार जताते हुए लिखा — जब टीज़र पहली बार ऑनलाइन आया था, तब से ही पूरा इंटरनेट कियारा की चर्चा से गूंज उठा था। #War2 (वॉर 2) में वह एक ताज़ा और साहसी अंदाज़ में सामने आई हैं, जो उनके अभिनय सफर की एक नई और अनदेखी झलक देता है। #War2 (वॉर 2) के साथ कियारा पहली बार यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में कदम रख रही हैं, जहाँ वह एक्शन रोल में नज़र आएंगी। भले ही उनके किरदार के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सिर्फ़ एक झलक ने ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगा दिया है।
