Kolkata rape-murder CBI court is dragging the case

कोलकाता रेप-मर्डर, डॉक्टर बोले- CBI-कोर्ट केस को खींच रहे

 

कोलकाता रेप-मर्डर, डॉक्टर बोले- CBI-कोर्ट केस को खींच रहे

बस तारीखें मिल रहीं; हम क्यों प्रोटेस्ट कर रहे, CM को पता नहीं

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले की जांच बेहद गंभीरता से चल रही है। CBI का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष एजेंसी की पांचवीं स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी संजय रॉय के खिलाफ 7 अक्टूबर को चार्जशीट दायर की गई थी और सियालदह की कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट से पता चला कि एजेंसी अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इसलिए कोर्ट ने तीन सप्ताह के भीतर एक और स्थिति रिपोर्ट मांगी है। चिकित्सा पेशेवर की सुरक्षा और सुरक्षा पर सिफारिशें करने के लिए गठित राष्ट्रीय कार्य बल (NTF) के मुद्दे पर, शीर्ष अदालत ने कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह के बाद से इसकी कोई बैठक नहीं हुई है। इसलिए, शीर्ष अदालत ने केंद्र को यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाने का निर्देश दिया कि काम एक उचित समय सीमा के भीतर पूरा हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बजट सत्र शुरु: पीएम ने दिया रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का मंत्र, युवाओं के लिए बताए नए अवसर

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱बजट सत्र शुरु: पीएम ने दिया रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का मंत्र, युवाओं के लिए बताए नए अवसर नई दिल्ली । संसद का बहुप्रतीक्षित बजट सत्र गुरुवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए देश के विकास […]

सांसद शंकर लालवानी की पहल से इंदौर की मासूम अनिका शर्मा को मिला ₹50 लाख का संजीवनी सहयोग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱सांसद शंकर लालवानी की पहल से इंदौर की मासूम अनिका शर्मा को मिला ₹50 लाख का संजीवनी सहयोग जनसेवा जब ज़मीन पर उतरती है, तब उम्मीद ज़िंदा रहती है.. उम्मीद की जीत: अनिका शर्मा के इलाज को मिली बड़ी राहत इंदौर। जनसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत […]