LANXESS India : लैंक्सेस इंडिया ने ईटी नाऊ सप्लाय चेन मैनेजमेंट एण्ड लॉजिस्टिक्स अवार्ड्स 2024 में सिल्वर जीता
LANXESS India : लैंक्सेस इंडिया ने ईटी नाऊ सप्लाय चेन मैनेजमेंट एण्ड लॉजिस्टिक्स अवार्ड्स 2024 में सिल्वर जीता
मुंबई – लैंक्सेस इंडिया ( LANXESS India) ने प्रतिष्ठित ईटी नाऊ सप्लाय चेन मैनेजमेंट एण्ड लॉजिस्टिक्स अवार्ड्स 2024 में सिल्वर प्राप्त किया है। यह पुरस्कार उसे ‘पायनियरिंग रिस्क मिटिगेशन स्ट्रैटेजीज’ श्रेणी में दिया गया है। यह महत्वपूर्ण सराहना अपनी सप्लाय चेन्स को ज्यादा सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिये हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। नई दिल्ली में 28 जून, 2024 को हुए एक कार्यक्रम के दौरान लॉजिस्टिक्स के हेड महेन्द्र शेल्के ने यह पुरस्कार लैंक्सेस इंडिया की ओर से प्राप्त किया।
सप्लाय चेन्स को सफल बनाने वाले सबसे महत्वपूर्ण साझीदारों में से एक होता है ड्राइवर। वह मटेरियल की एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित आपूर्ति के लिये जिम्मेदार होता है। यह पुरस्कार लैंक्सेस की ‘एम्पावर्ड ड्राइवर’ पहल की सराहना करता है, जिसका लक्ष्य ड्राइवरों को आवश्यक सहयोग देकर सशक्त करना है। इसमें परामर्श, प्रदर्शन का मूल्यांकन, व्यापक प्रशिक्षण, सुरक्षा में प्रदर्शन के लिये सराहना और चिकित्सा करना शामिल है। इससे उनका भरोसा और आत्मविश्वास बढ़ जाता है और वे उत्साही बने रहते हैं। कंपनी अपने ड्राइवरों को सड़कों पर होने वाली गलतियों पर जागरूक भी करती है और इससे बचने के तरीके बताती है। ड्राइवरों को सशक्त करके और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देकर लैंक्सेस इंडिया न केवल परिचालन क्षमता को बढ़ाती है, बल्कि अपने परिचालन में दुर्घटनाओं को भी कम करती है। लैंक्सेस इंडिया अपनी सप्लाय चेन में नवाचार, सुरक्षा और संवहनीयता के लिये लगातार प्रतिबद्ध है। यह शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल करना और उद्योग में नये मापदण्ड स्थापित करना चाहती है।
इस सफलता पर अपनी बात रखते हुए, लैंक्सेस इंडिया ( LANXESS India) के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नमितेश रॉय चौधरी ने कहा, ‘‘हम ईटी नाऊ से यह प्रतिष्ठित सराहना पाकर बहुत खुश हैं। एक कंपनी के तौर पर हम सचेत होकर पर्यावरण की रक्षा करने वाला एक ऐसा सिस्टम बना रहे हैं, जो न केवल स्थायी उत्पादन एवं प्रक्रियाओं को बढ़ावा देता है, बल्कि हमारे लॉजिस्टिक भागीदारों के साथ मिलकर संवहनीय तरीके पर भी ध्यान देता है। अपनी सप्लाय चेन के परिचालन में क्षमता, संवहनीयता और विश्वसनीयता को बढ़ाने की कोशिशें तेज करने और ड्राइवरों की सुरक्षा को बेहतर बनाने में हमारी प्रतिबद्धता नये-नये मापदण्ड तय करती रहेगी।’’