अयाना खान का नया म्यूजिक ‘लेके पहला पहला प्यार’ अब रिलीज – See video
अयाना खान का नया म्यूजिक ‘लेके पहला पहला प्यार’ अब रिलीज
Mumbai# जिस गाने का बेसब्री से इंतज़ार था ‘लेके पहला पहला प्यार’ आखिरकार रिलीज़ हो गया है. यह गीत सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर दिखेगा. उन्होंने पहले और भी हिट गाने दिए है जैसे ‘प्रॉमिस’, ‘अजीब दास्ताँ’ और ‘पूरी बोतल वे’. इस नए सिंगल में सिर्फ अयाना खान परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. ‘लेके पहला पहला प्यार’ आशा भोंसले द्वारा गाये गये गीत का रीमेक है. संगीत वीडियो को आर्मेनिया में शूट किया गया था.
जैसा कि गायिका अयाना खान ने कहा है, “मैं इस गीत को आप सभी के सामने लाकर बहुत खुश हूं. मुझे जनता का इतना प्यार और सपोर्ट मिला है की में अपनी ख़ुशी बयां नहीं कर सकती. में पूरी कोशिश से और भी अच्छे प्रोजेक्ट्स लाकर लोगो का मनोरंजन करती रहूंगी. मुझे इस गाने को बनाने में बहुत मजा आया. मेरी पूरी टीम ने इस गाने को अच्छेसे प्रेजेंट करनेमे काफी मेहनत की है. में बस यही चाहूंगी की लोग इस गाने को बहुत प्यार दे.”
अयाना खान के डेब्यू सांग, ‘प्रॉमिस’ को 2 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिले थे. ‘अजीब दास्तान’ ने 1 मिलियन+ व्यूज को पार किया. साथ ही, ज़ैन इमाम के साथ उनके गीत “पुरी बोतल वे” ने यूट्यूब पर 3 मिलियन+ व्यूज को पार कर लिया है. गाने के बोल मजरूह सुल्तानपुरी और रुचि बोराना ने लिखे हैं. डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि रामजी गुलाटी है. गाने के प्रोडूसर अजित बापू सातम है.