लिविंगस्टन इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम से बाहर
लिविंगस्टन इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम से बाहर
UNN: वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाले व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड ने वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया। लियम लिविंगस्टन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। गुजरात टाइटंस से IPL खेल रहे जोस बटलर भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं, ऐसे में उनका प्लेऑफ मैच खेल पाना मुश्किल है।
हैरी ब्रूक को व्हाइट बॉल टीम का परमानेंट कप्तान बनाए जाने के बाद यह इंग्लैंड की पहली सीरीज है। फिल सॉल्ट को वनडे टीम में मौका नहीं मिला, वे 6 जून से टी-20 सीरीज खेलेंगे।
लियम डॉसन और विल जैक्स की वापसी
लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन को 2022 के बाद पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली। फिल सॉल्ट की भी सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम में वापसी हुई। विल जैक्स को दोनों स्क्वॉड में जगह मिली। जोफ्रा आर्चर वनडे सीरीज खेलेंगे, लेकिन इंजरी को ध्यान में रखते हुए उन्हें टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया। विकेटकीपर जोस बटलर ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद इंग्लैंड की वनडे और टी-20 कप्तानी छोड़ दी। उनके बाद हैरी ब्रूक को कप्तानी सौंपी गई। बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। हालांकि, टीम ने उनकी लीडरशिप में 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप जरूर जीता।
