लिवस्पेस ने भारत एवं एपीएसी में आक्रामक विस्तार योजना की घोषणा की; 80 बाजारों में 150 एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगा

 

● कंपनी 50 मिलियन डॉलर के योजनाबद्ध निवेश के साथ व्यवसायिक वृद्धि व विस्तार के लिए भारत एवं एशिया पैसिफिक पर केंद्रित है।
● विस्तार को गति देने के लिए कंपनी 1000 से ज्यादा डिज़ाइन उद्यमियों को जोड़ रही है।

इंदौर । भारत एवं दक्षिण पूर्वी एशिया के सबसे बड़े होम इंटीरियर व रेनोवेशन प्लेटफॉर्म, लिवस्पेस ने आज भारत में 60 नए शहरों और एशिया पैसिफिक के 20 शहरों के साथ 80 बाजारों में अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा की। संगठित होम इंटीरियर के क्षेत्र में 65 प्रतिशत बाजार अंश के साथ इस सेगमेंट में अपनी नेतृत्वकारी स्थिति को मजबूत करते हुए, लिवस्पेस अगले 18 महीनों में 150 डिज़ाइन एक्सपीरियंस सेंटर (ईसी) स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। विस्तार के इस चरण के साथ कंपनी इंदौर, सूरत, लखनऊ, मैसूर आदि शहरों में मॉड्युलर समाधानों की मांग को पूरा कर सकेगी। ये नए सेंटर दिल्ली-एनसीआर, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, कोच्चि आदि मेट्रो व नॉन-मेट्रो शहरों में 25 से ज्यादा स्टोर्स के मौजूदा नेटवर्क को मजबूत करेंगे। इसके अलावा, लिवस्पेस ने अपने व्यवसाय एवं विदेशों में टीम के विस्तार के लिए 50 मिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।
व्यवसाय की वृद्धि योजनाओं के बारे में, रमाकांत शर्मा, संस्थापक एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, लिवस्पेस ने कहा, ‘‘घरेलू उद्योग बड़े स्तर पर बंटा हुआ है। इसे व्यवस्थित करना तथा ग्राहकों को मूल्य, टाईमलाईन, क्वालिटी एवं आफ्टर सेल्स सर्विस के मामले में सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करना सदैव से लिवस्पेस का मुख्य उद्देश्य रहा है। हमने अपने मौजूदा बाजारों मे 30,000 से ज्यादा ग्राहकों को लिवस्पेस एश्योर्ड अनुभव प्रदान किया है। हमारे एक्सपीरियंस सेंटर्स ग्राहक को पूरे काम के दौरान सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। ग्राहक डिज़ाइन, फिनिश एवं मॉड्युलर सॉल्यूशंस की प्रेरणा पाकर उनका अनुभव ले सकते हैं, हमारी डिलीवरी और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को समझ सकते हैं और हमारी टीम के साथ डिज़ाइन के बारे में बातचीत भी कर सकते हैं। भारत में 60 से ज्यादा शहरों और एशिया पैसिफिक में 20 से ज्यादा शहरों में 150 डिज़ाइन एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित करके हम इन शहरों को भी अपनी वही उत्तम गुणवत्ता प्रदान करना चाहते हैं, ताकि ग्राहकों को एक अंतर्राष्ट्रीय विश्वसनीयता वाले ब्रांड की ओर से समाधानों का अनुभव लेने, उन्हें पर्सनलाईज़ करने और खरीदने का उत्तम अनुभव मिल सके। विस्तार योजनाओं में सहयोग करने के लिए लिवस्पेस देश में 1000 से ज्यादा नए डिज़ाइन एंटरप्रेन्योर्स को अपनी टीम में शामिल करेगा। इस प्रकार डिज़ाइन स्टूडियो मालिकों का एक समुदाय बनाने में मदद मिलेगी, जिन्हें लिवस्पेस अपने सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्लेटफॉर्म, डिजिटल सप्लाई चेन एवं भरोसेमंद ब्रांड द्वारा सशक्त बनाकर उनके व्यवसाय की वृद्धि करने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर UNN: बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। […]

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा Mumbai: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेज गिरावट देखी गई। रविवार को बिटकॉइन की कीमत 7% गिरकर $93,768.66 पर पहुंच गई, जबकि CoinDesk 20 इंडेक्स 19% लुढ़क गया। वहीं, ईथर (Ether) 20% की गिरावट […]