Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज मतदान

 

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज मतदान

राहुल गांधी, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, शशि थरूर, भूपेश बघेल, केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर, केसी वेणुगोपाल समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

दूसरे फेज में 1,198 प्रत्याशी मैदान, इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार, एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर मतदान होगा। पहले इस फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे। पहले चरण के कम मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने अपने कर्मियों को लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने इस बार से एक नया प्रयोग भी किया है, उसने शहरी इलाकों की बहुमंजिली इमारतों में वहीं पर मतदान की व्यवस्था की है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। उधर मौसम विभाग के अनुसार दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होना है वहां शुक्रवार को भयंकर गर्मी पडऩे की संभावना है। पारा 38 डिग्री से लेकर 43 डिग्री तक जाने की संभावना है। इससे कम मतदान की आशंका जताई जा रही है।
दूसरे चरण में असम की 05, बिहार की 05, छत्तीसगढ़ की 03, जम्मू-कश्मीर की 01, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 06, महाराष्ट्र की 08, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की 01, उत्तर प्रदेश की 08 और पश्चिम बंगाल की 03 सीटों पर पर मतदान होना है। जनता दूसरे चरण में 2 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों की किस्मत का फैसला करेगी। दूसरे चरण में वायनाड से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल मैदान में हैं। तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर से है। जम्मू लोकसभा सीट से भाजपा के जुगल किशोर का मुकाबला कांग्रेस के रमन भल्ला से है, यहां गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीपीएपी ने जीएम सरुरी को चुनावी मैदान में उतार कर मुकाबले को त्रिकोणीय करने का प्रयास किया है। यहां पर कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और एनडीए के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं। इस चरण में 29 सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा ने कभी जीत हासिल नहीं की है। इनमें सबसे ज्यादा केरल की 20 सीटें हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है।
छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने 6567 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन मतदान केंद्रों में 10572 बीयू, 7974 सीयू और 8661 वीवीपैट लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कांकेर, मोहला-मानपुर और कोंडागांव के 55 बूथों को शिफ्ट किया गया है। यहां पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे बक्सर । पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा। उन्होंने राजनीति से हटने की बात को नकारते हुए कहा कि वे राजनीति में पूरी तरह से दक्षता के साथ काम करेंगे और बक्सर, भागलपुर और […]

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी झांसी। एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा […]