Madhya Pradesh : इंदौर ( Indore) में स्वदेशी का व्यापक प्रभाव देश की प्रगति का हिस्सा बनेगा – सुनील सिंघी
इंदौर गारमेंट्स व्यवसायियों का दृढ़ संकल्प एक मानक बन गया है , पूरे भारत वर्ष में आम लोगों को स्वदेशी जोड़ने का लक्ष्य
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप पूरे “भारत में स्वदेशी अपनाओ” को लेकर नेशनल ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड की जन जागृति के कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इंदौर के गारमेंट्स व्यवसायियों ने स्वदेशी वस्त्र बेचने का निर्णय लिया वह वास्तव में एक बड़ा स्वदेशी अभियान का सूचकांक बन गया है। यह बात भारत सरकार के नेशनल ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने कही। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि स्वदेशी को लेकर जो उत्सुकता और देश के प्रति लगाव का भाव प्रकट करने में इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने दिखाई वह व्यवसायिक जगत के कैलेंडर पर एक तारीख बन उभरा है और व्यापार जगत में एक मिसाल है। चेयरमैन सुनील सिंघी ने कहा कि भारत सरकार व्यापारियों के हितों की चिंता कर रही है उसका यह प्रत्यक्ष उदाहरण है कि आज सरकार आपके द्वार प्रत्यक्ष आ पहुंची है। व्यापारियों के लिए बहुत ही लाभकारी योजनाए बन रही है और बहुत सी क्रियान्वित भी हो गई है । आप लोगों तक उसके लाभ पहुंचे और आप लाभ उठाये इसके लिए हम सदैव प्रयत्न कर रहे हैं।
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष अक्षय जैन के साथ लंबे समय से स्वदेशी अभियान पर विचार विनिमय होते रहे हैं। आज उनके यहां स्वयं सरकार खुद ही स्वदेशी अभियान के लिए शाबासी देने आ खड़ी है। पूरे भारत वर्ष में आम लोगों को स्वदेशी जोड़ने का लक्ष्य में भागीदारी बढ़े और देश की समृद्धि का स्वरूप बढ़ता ही जाए। इस अवसर पर अहिल्या चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स इंड्रस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा कि देश में आपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई और चीन ने पाकिस्तान को अपनी मित्रता का ऐलान किया वैसे ही इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन की दृढ़ता के साथ विदेशी वस्त्र बहिष्कार का ऐलान किया और विदेशी कपड़ों की होली जलाई। पूरा अहिल्या चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स आज इस मंच से इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन की मुक्तकंठ से प्रशंसा करता है। नेशनल ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के स्वदेशी वस्त्र बेचने के दृढ़ संकल्प पर अध्यक्ष अक्षय जैन को प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पवन पंवार,राजेन्द्र राठौर,राजेश जैन,अभिषेक डोसी,दीपक पंवार,मिलन जैन,प्रमोद सोगानी ने किया । कार्यक्रम के पश्चात नेशनल ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने अनेक रेडीमेड वस्त्र रिटेल विक्रेता और निर्माताओं से स्वयं जाकर व्यक्तिगत मुलाक़ात की।
