Made In Heaven 2 की एक्ट्रेस डॉ त्रिनेत्रा हलदार गुम्माराजू बटोर रही सुर्खियां
Made In Heaven 2: चार साल के इंतजार के बाद, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवन’ का दूसरा सीजन आ चुका है। जब से ये सीजन स्ट्रीम हुआ है यह अपनी कहानियों, मुद्दों और कलाकारों को लेकर सुर्खियों में है। इस सीरीज में एक एक्ट्रेस ने सबका ध्यान खींचा है, जो अब काफी सुर्खियों में है, इस सीजन में ही एक्ट्रेस की एंट्री हुई है लेकिन इसे सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं डॉ त्रिनेत्रा हलदार गुम्माराजू की जिन्होंने मेहर का किरदार निभाया है। क्या आप जानते हैं कि यह एक्ट्रेस रियल लाइफ में पेशे से एक डॉक्टर हैं और देश की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर भी हैं। डॉ. त्रिनेत्रा के नाम कई चीजें पहली बार करने का रिकॉर्ड दर्ज है। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि वह पहली ट्रांसजेंडर कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपने जेंडर को बदलने का दस्तावेजीकरण करने वाली पहली भारतीय में से एक हैं। डॉ. त्रिनेत्रा ने 21 साल की उम्र में अपना जेंडर बदलने के लिए सर्जरी करवाई थी। कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल से मेडिकल स्नातक के रूप में, वह कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर भी हैं।