Madhya Pradesh : वेस्ट टू वेल्थ के सिद्धांत के क्रियान्वयन का उत्तम उदाहरण बना इंदौर – CM शिवराज सिंह चौहान

 

वेस्ट टू वेल्थ के सिद्धांत के क्रियान्वयन का उत्तम उदाहरण बना इंदौर – CM शिवराज सिंह चौहान

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व भारत के प्रगति और विकास के लिए स्वर्णकाल सिद्ध हुआ है। वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में विश्व को एक नई दिशा दी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सर्कुलर इकोनॉमी एवं वेस्ट टू वेल्थ के सिद्धांत को मध्यप्रदेश सरकार ने पूरी गंभीरता के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास किया है। इसका उत्तम उदाहरण इंदौर में स्थापित किया गया बायो-सीएनजी प्लांट है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर अदभुत शहर है, जनभागीदारी का उत्तम उदाहरण देते हुये इंदौर आज स्वच्छता के क्षेत्र में ऊंची उड़ान भरने जा रहा है। इंदौर एक मात्र ऐसा शहर है जहां 6 प्रकार के कचरे को सेग्रेगेट किया जाता है। यहां जीरो वेस्ट वार्ड और सड़को के साथ-साथ 21 बाजार क्षेत्रों को जीरो वेस्ट बनाया गया है। इंदौर में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित करते हुए “मैं हूं झोलाधारी इंदौरी” की शुरुआत की गई है। नदियों के पुनर्जीवन से लेकर नदी-नाला टेपिंग के कार्य यहां किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के अनेक शहर वेस्ट टू वेल्थ के सिद्धांत को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने की दिशा में अग्रसर है। इंदौर के गोबर-धन प्लांट में गोबर और गीले कचरे का उपयोग गैस के उत्पादन में किया जाएगा। यह गैस शहर की 400 सिटी बसों को संचालित करेगी। आत्मनिर्भर देश तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए मध्यप्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है।
“सर्कुलर इकोनामी” तथा “वेस्ट टू वेल्थ” के सिद्धांतों के अनुरूप है इंदौर का बायो सीएनजी प्लांट- केंद्रीय मंत्री श्री पुरी
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि “आज से चार वर्ष पहले जब मैं इंदौर एक कान्फ्रेंस के लिए आया था तब जापान देश से शामिल हुए मंत्री से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि इंदौर शहर में उन्होंने बहुत कुछ देखा पर कचरा नहीं देखा। इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है इसमें कोई दो राय नही है।” मंत्री श्री पुरी ने कहा कि इंदौर दुनिया भर में स्वच्छता का सर्वोच्च उदाहरण है। लगातार 5 वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आकर इंदौर ने देश में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। इंदौर की सफलता का श्रेय प्रदेश की सरकार को जाता है। इंदौर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य शहर भी स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वेस्ट टू वेल्थ के सिद्धांत पर जोर दिया जाता रहा है, इसलिए इंदौर का यह बायो सीएनजी प्लांट हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सीओपी-26 में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा लिए गए संकल्प की पूर्ति की दिशा में यह एक विशेष कदम है। इंदौर गार्बेज मुक्त शहर और सस्टेनेबल विकास की दिशा में एक नई मिसाल कायम करने जा रहा है।
कचरा मुक्त शहर बनाने के समग्र दृष्टिकोण की पूर्ति करता है बायो सीएनजी प्लांट – मंत्री डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में कोरोना काल की विपरीत परिस्थिति में भी विकास की गति रुकी नहीं। मध्यप्रदेश निरंतर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों और संकल्पों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छता मिशन की शुरुआत कर स्वच्छ देश के निर्माण के लिए एक नई लहर शुरू की है, जिसे इंदौर ने अथक प्रयासों के साथ लगातार 5 बार स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आकर प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि कचरा मुक्त शहर बनाने की समग्र दृष्टिकोण तथा वेस्ट के वेल्थ के सिद्धांत के अन्तर्गत स्थापित किया गया इंदौर का यह बायो सीएनजी प्लांट प्रदेश के विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये एक महत्वपूर्ण घटक सिद्ध होगा।
बायो सीएनजी प्लांट पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद में मील का नया पत्थर –  सिलावट
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता का डंका पूरे राष्ट्र में बजा है। स्वच्छता का जो संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लिया था उसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इंदौर ने पूरा कर दिखाया है। इंदौर जब भी कोई कार्य करता है अद्भुत करता है। इंदौर ने राष्ट्र के मानचित्र पर स्वच्छता की नई उपलब्धि हासिल की है। इंदौर में निर्मित किया गया एशिया का सबसे बड़ा गोबर धन प्लांट आज देश एवं प्रदेश के लिए पर्यावरण संरक्षण के बुनियाद में मील का नया पत्थर सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]