Indore Confluence of journalism and service Sanjay Tripathi

Madhya pradesh: indore – पत्रकारिता और सेवा का संगम – संजय त्रिपाठी

Madhya pradesh: indore – पत्रकारिता और सेवा का संगम – संजय त्रिपाठी

समाज सेवा और पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर

इंदौर ।  पत्रकारिता जगत में अपने समर्पण और ईमानदार कार्यशैली से पहचान बनाने वाले संजय त्रिपाठी पत्रकारों और समाज के हितों से जुड़े हर कार्य में आगे रहते हैं। पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले संजय त्रिपाठी का जन्म 1 नवंबर 1979 को हुआ। वे अपनी सरलता, सेवा-भाव और समाज के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। इंदौर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अध्यक्ष अरविंद तिवारी जी के नेतृत्व में प्रेस क्लब परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। संजय त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों और उनके परिजनों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहकर उल्लेखनीय योगदान दिया। कोरोना काल में सेवा भाव – मीडिया कर्मियों और उनके परिवारजनों की हर संभव मदद की, नए पत्रकारों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देना । वर्तमान में संजय त्रिपाठी इंदौर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वे प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में सदस्य भी रह चुके हैं।

पत्रकारिता जगत के प्रति दृष्टिकोण

संजय त्रिपाठी कहते हैं कि आज के समय में पत्रकारिता को निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनाए रखने की सबसे बड़ी चुनौती है। पत्रकारों को सिर्फ खबरों तक सीमित न रहकर जन-सेवा के भाव से भी कार्य करना चाहिए। संजय त्रिपाठी कहते हैं  प्रेस क्लब जैसे संगठन पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 शिक्षा और शैक्षणिक योग्यता

संजय त्रिपाठी ने उच्च शिक्षा के साथ-साथ पत्रकारिता की पढ़ाई भी की। उन्होंने एम.एससी., बी.जे.एम.सी. और एम.जे.एम.सी. की डिग्री हासिल कर पत्रकारिता को अपने करियर के रूप में चुना।

प्रमुख सेवाएँ और कार्यक्षेत्र

संजय त्रिपाठी फिलहाल दैनिक प्रजातंत्र में वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे संध्या लोकस्वामी, चौथा संसार, दैनिक भास्कर (नागपुर), प्रदेश टुडे (भोपाल) और गुड इवनिंग में संवाददाता रह चुके हैं।

सम्मान और पुरस्कार

पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें वरिष्ठ पत्रकार गोपीकृष्णा गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा में पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सांध्य दैनिक मातरम इंडिया द्वारा स्वच्छता विषय पर आयोजित रिपोर्टिंग स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

भविष्य की योजनाएँ

  1. युवा पत्रकारों के लिए कार्यशालाएँ आयोजित करना, ताकि उन्हें आधुनिक मीडिया की तकनीकी और नैतिक चुनौतियों से परिचित कराया जा सके।
  2. प्रेस क्लब में प्रशिक्षण और संवाद सत्र की शुरुआत करना, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अपने अनुभव साझा करें।
  3. जनहित से जुड़ी रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित करना, ताकि समाज की वास्तविक समस्याएँ मुख्यधारा मीडिया में जगह पा सकें।
  4. पत्रकारों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा योजनाओं को और मजबूत बनाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Fairfield by Marriott Indore : पुरानी दिल्ली का ज़ायका – फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में महकेगा पुरानी दिल्ली का असली स्वाद

Fairfield by Marriott Indore : पुरानी दिल्ली का ज़ायका – फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में महकेगा पुरानी दिल्ली का असली स्वाद जायकेदार पकवानों और स्ट्रीट-स्टाइल डिशेज़ से बनेगा फूड लवर्स का दिन 12 दिसंबर से फेयरफील्ड बाय मैरियट में शुरू हो रहा है इंदौर । खानपान की दुनिया में एक यादगार अनुभव जोड़ते हुए फेयरफील्ड […]

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति प्रदेश में दो साल में हुआ अकल्पनीय विकास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश में कचरे और पराली से हो रहा है […]