Madhya Pradesh : Indore – हज़रत वासिफ़ करीम चिश्ती साहब ने ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश की
हज़रत वासिफ़ करीम चिश्ती साहब ने ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश की
इंदौर : अजमेर शरीफ सूफी संत हुज़ूर ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 811 उर्स मुबारक और ख़्वाजा साहब के योम-ए-विलादत (जन्म दिवस) के मोके पर चिश्ती फाउंडेशन अजमेर दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन हाजी सय्यद सलमान चिश्ती साहब व सय्यद फारूख चिश्ती साहब के साथ इंदौर से दरगाह अता-ए-ख्वाजा के खादिम हज़रत औसाफ़ मो. चिश्ती बाबा साहब और सज्जादानशीन हज़रत वासिफ़ करीम चिश्ती साहब ने ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश की और भारत देश की तरक्की और भारत देश और दुनिया मे अमनो अमान, शांति खुशहाली के लिए दुआ की हज़रत वासिफ़ करीम चिश्ती साहब का कहना है की सूफीवाद ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जो विभिन्न समूहों में शांति और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। हाजी सय्यद सलमान चिश्ती का कहना है की ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाएं लोगों को जोड़ने का काम करती हैं। यही वजह है कि उनकी दरगाह में सभी धर्मों के लोग आते हैं, और अपनी दुआएं, मनोकामनाएं व सद्द इच्चाये पूरी करके जाते हैं ।