Madhya Pradesh : Indore – पीआर 24-7 (PR 24×7) ने मनाया 25 वर्षों का जश्न
Madhya Pradesh : Indore – पीआर 24-7 ने मनाया 25 वर्षों का जश्न
इंदौर। पीआर 24-7, ने अपने 25 वर्षों की यात्रा पूरी की। PR 24×7. Public Relations Agency कंपनी ने अपने 25वीं वर्षगाँठ का जश्न एक अलग ही अंदाज में मनाया। वर्षगाँठ के अवसर पर कंपनी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एम्प्लॉयीज को प्रमोशन देकर उनकी मेहनत और योगदान का सम्मान किया, जिससे सभी का उत्साह और मनोबल बढ़ा। अपने प्रमोशन पर ईशा बारगल, सीनियर एग्जीक्यूटिव-अकाउंट एंड फाइनेंस ने कहा, “प्रमोशन पाकर मैं बेहद उत्साहित और गर्वित महसूस कर रही हूँ। यह मुझे मेरी नई जिम्मेदारियों को और कुशलता से निभाने के लिए प्रेरित करेगा। कंपनी ने अपने एम्प्लॉयीज को भी साथ लेकर चलने की अनोखी मिसाल पेश की है।