Madhya Pradesh – Indore : समाचार ग्रह के वार्षिक उत्सव में एमपी अचीवर्स अवार्ड से 15 विभूतियों को सम्मानित
समाचार ग्रह के वार्षिक उत्सव में एमपी अचीवर्स अवार्ड से 15 विभूतियों को सम्मानित
Indore: समाचार ग्रह के वार्षिक उत्सव में एमपी अचीवर्स अवार्ड से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh – Indore) की विभिन्न विधाओं की 15 विभूतियों को सम्मानित किया गया। इंदौर एक अभिनव कला सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार शरद द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि इंदौर के प्रथम नागरिक पुष्यमित्र भार्गव और कलकत्ता से आई बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाजिया इलाही खान मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह चेयर मैन डी एच एल इंफ्राबुल्स ने की।
कार्यक्रम में भारत के जवलंत मुद्दो को प्रमुखता से सभी अतिथियों द्वारा उठाया गया। जिसमे बांगलादेश के विद्रोह से लेकर धर्म की आड़ में मोलाओ की करतूत पर चर्चा का विषय बना,देशहित पर विशिष्ठ अतिथियों ने जहां बेबाकी से अपने विचार रखे। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ जनसेवा का सशक्त माध्यम समाचार ग्रह के इस आयोजन में एमपी अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित विभूतियों में ग्रामीण एसपी हितिका वत्सल, डिप्टी डायरेक्टर दुर्गेश रायकवार,डॉ राखी तिवारीविभागाध्यक्ष माखनलाला चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, वरिष्ठ पत्रकार गोवर्धन डोडिया,वरिष्ठ पत्रकार पीयूष पारे, खुश खंडेलवाल स्टेट हेड राजीव टाइम्स, विजय यादव पूर्व कमांडो,राहुल परमार व्यवसाई,गुरवीन छाबड़ा नगर मंत्री भाजयुमो, ज्योतिषाचार्य विजय वैष्णव,संजय चौहान ए जी एम ओमेक्स सिटी,विशाल जैन ए जी एम ओमेक्स सिटी,गौरव मुछाल सामाजिक कार्यकर्ता,प्रियंका तिवारी समाजिक कार्यकर्ता एवं डीएचएल की बेस्ट सेल्स टीम समिल्लित रही। कार्यक्रम का संचालन सुनैना शर्मा,स्वागत भाषण ऋतु साहू,समाचार ग्रह संपादिका एवम आभार शीतल रॉय ने प्रकट किया।