Madhya Pradesh New chief secretary : 1989 बैच के IAS अधिकारी अनुराग जैन (Anurag Jain ) होंगे मुख्य सचिव
Madhya Pradesh New chief secretary
1989 बैच के IAS अधिकारी अनुराग जैन (Anurag Jain ) होंगे मुख्य सचिव
भोपाल – भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग जैन ( Anurag Jain ) को सोमवार को मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव नामित किया गया। वह 1988 बैच के अधिकारी वीरा राणा का स्थान लेंगे। राणा का कार्यकाल दो बार छह-छह महीने के लिए बढ़ाया गया था। जैन मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव होंगे। राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट के अनुसार वह अगले साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी जैन वर्तमान में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात हैं।
जैन अपनी सेवा के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव के साथ-साथ भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई महत्वपूर्ण जिलों के कलेक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो बार सचिव की भूमिका भी निभाई थी। कमल नाथ जब 2019 में मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें राज्य के वित्त विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया था। जैन दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 तक भारतीय निर्यात-आयात बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और अमेरिका के मैक्सवेल इंस्टीट्यूट से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर किया है।
अनुराग जैन मैक्सवेल स्कूल एम.ए यूएसए की शिक्षा हासिल की थी
अनुराग जैन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बी.टेक. ऑनर्स की पढ़ाई की हैं. वो 1986 बैच में मेरिट के क्रम में दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद उन्होंने साल 2005 में मैक्सवेल स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ सिरैक्यूज, यूएसए से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एम.ए. की पढ़ाई पूरी की. जैन एक अच्छे टेनिस खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने टेनिस में 11 राष्ट्रीय स्तर के पदक जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया है.
इन जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं अनुराग जैन
अनुराग जैन पहली बार साल 1997 में मंडला के कलेक्टर बने थे. इसके बाद मंदसौर और भोपाल के कलेक्टर बने थे. साल 2005 में मुख्यमंत्री के सचिव रहे. फिर साल 2011 में उन्हें वित्तीय मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया. इसके बाद 2018 में मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग में प्रमुख सचिव पद दिया गया.