Madhya Pradesh : press club Indore – इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव (Media Conclave) को बनाएंगे सफल
मीडिया कॉन्क्लेव (Media Conclave)
Madhya Pradesh : press club Indore – इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव 7, 8 और 9 अप्रैल तीन दिवसीय कार्यक्रम
इंदौर प्रेस क्लब के 63 वें स्थापना दिवस के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आगामी 7 से 9 अप्रैल तक तीन दिवसीय पत्रकारिता महोत्सव ,देश की मीडिया के मूर्धन्य पत्रकार विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
इंदौर । इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प व्यक्त किया कि 7 से 9 अप्रैल तक इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कॉन्क्लेव को सफल बनाएंगे। प्रेस क्लब (press club indore) पुस्तकालय में हुई बैठक में अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने इन छात्र-छात्राओं को 7, 8 और 9 अप्रैल को होने वाले इस प्रतिष्ठा प्रसंग की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला, सेज यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग और न्यू गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएं और कार्यकारिणी सदस्य विपिन नीमा, शैलेष पाठक, मुकेश तिवारी, कमलेश सेन, डॉ. अर्पण जैन, सुश्री ग्रीष्मा त्रिवेदी, आस्था तिवारी उपस्थित थे।