Madhya Pradesh reputation will increase with PM Mitra Park

PM मित्र पार्क से बढ़ेगी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की साख – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

PM मित्र पार्क से बढ़ेगी मध्यप्रदेश की साख – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन पर केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन

इन्दौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले मध्यप्रदेश की धरती पर आए और धार-निमाड़ के जनजाति अंचल को देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल पार्क की सौगात दी। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नायक प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश और सनातन संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित किया है। उनके कुशल नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मुख्यमंत्री डा.यादव ने कहा कि धार का पीएम मित्र पार्क निमाड़ के किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ प्रदेश के कॉटन उद्योग को विश्व के परिदृश्य में विशेष साख प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज खजराना गणेश मंदिर परिसर में सेवा पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन के 75 सफल वर्षों पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खजराना सिद्ध गणेश मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री श्री मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का भी अवलोकन किया और रक्तदानियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, बैतूल विधायक श्री हेमन्त खंडेलवाल, डॉ. महेंद्र सिंह, श्री हितानंद शर्मा, सांसद श्री शंकर लालवानी तथा सुश्री कविता पाटीदार, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, सुश्री ऊषा ठाकुर, श्री मधु वर्मा तथा श्री मनोज पटेल , श्री सुमित मिश्रा, श्री श्रवण सिंह चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रदर्शनी का विवरण
‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी- सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा 75 वर्ष’ शीर्षक प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया गया। बाल नरेंद्र की महापुरुषों के जीवन से ली प्रेरणा के साथ प्रदर्शनी में एकता यात्रा और आपातकाल के खिलाफ प्रतिरोध के साथ श्री मोदी के नेतृत्व की शुरुआत दिखाई गई। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए श्री मोदी के विकास के गुजरात माडल को दर्शाया गया। प्रधानमंत्री की भूमिका में श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत, वोकल फॉर लोकल, उद्यमशील भारत और डिजिटल भारत के संकल्प भी प्रदर्शित किए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 निरस्तीकरण, कृषि क्रांति, अंतरिक्ष अन्वेषण, वैश्विक कूटनीति, सुशासन, यूथ इंगेजमेंट, योग, स्वास्थ्य और पोषण, उज्ज्वला जैसी पहलों को प्रदर्शित किया गया। ‘विरासत का जश्न’ अंतर्गत श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, केदारनाथ धाम और श्रीमहाकाल महालोक के लोकार्पण में प्रधानमंत्री श्री मोदी के योगदान को दर्शाया गया । प्रदर्शनी में उरी सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक प्रधानमंत्री श्री मोदी का सफल सैन्य नेतृत्व भी दिखाया गया है। स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के योगदान को जनता के बीच प्रचारित करने में प्रधानमंत्री श्री मोदी की भूमिका भी प्रदर्शित की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]