Madhya pradesh – समाचार ग्रह के विमोचन एवं सम्मान समारोह में पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम
समाचार ग्रह के विमोचन एवं सम्मान समारोह में पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम
पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़- विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम
डिजिटल युग में अख़बार निकालना साहसिक कदम – सांसद लालवानी
विधानसभा अध्यक्ष ने किया पत्रकारों एवं विशिष्टजनों का सम्मान
इन्दौर। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम विमोचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में इंदौर पहुंचे। आयोजन की अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी, एवं विशेष अतिथि डीएचएल के चेयरमैन संतोष सिंह उपस्थित रहें। दीप प्रज्ज्वलन उपरांत अतिथियों का स्वागत ऋतु साहू ने किया एवं स्वागत वक्तव्य डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने दिया। आयोजन में शहर के विशिष्टजनों एवं पत्रकारों का सम्मान किया। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार वीणा नागपाल, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, वुमन्स प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतल रॉय, वरिष्ठ पत्रकार सरिता शर्मा,जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश पाण्डे, सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट अलका सोनकर, साहित्य ग्राम सम्पादक शिखा जैन, मीडिया शिक्षक डॉ. जमना मिश्रा, क्षेत्रीय ग्रंथपाल लिली डावर, चिकित्सक डॉ. अजय हार्डिया और समाजसेवी प्रिया दांगी को सम्मानित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने साप्ताहिक समाचार ग्रह के इन्दौर संस्करण का लोकार्पण किया।
उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र को लेकर हम पूरी तरीके से तैयार हैं लेकिन विपक्ष हर बार किसी ना किसी मुद्दे पर वर्क आउट कर जाता है इसके कारण विधानसभा सही तरीके से नहीं चल पाती है इस कारण से सरकार के विभिन्न योजनाएं पर चर्चा नहीं हो पाती है उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर विधानसभा से चलानी चाहिए भले ही वह पक्ष हो या विपक्ष यदि विधानसभा नहीं चलती है तो लोकतंत्र की नींव कमजोर होती है उन्होंने कहा कि जनता की जो समस्याएं हैं उनको निराकरण कराने के लिए एक मात्र स्थान विधानसभा होता है मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। गिरीश गौतम ने यह भी कहा कि ‘पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है आज इसके मुखर होने अधिक आवश्यकता हैं।’
अंत में आभार ऋतु ने माना व संचालन सुनयना शर्मा ने किया। आयोजन के समापन पर शंकराचार्य स्वरूपानंद जी, भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा को 2 मिनिट का मौन रखकर शोकजंलि अर्पण की।