Madhya Pradesh Ujjain: पिछली बार तो लहर थी, अबकी बार सुनामी लाना है – ये है शादी का कार्ड का स्लोगन

Madhya Pradesh Ujjain: पिछली बार तो लहर थी, अबकी बार सुनामी लाना है – ये है शादी का कार्ड का स्लोगन

मध्य प्रदेश में जबरदस्त वायरल होने लगा ये शादी का कार्ड, जिसने भी देखा हैरान

शादी का ऐसा कार्ड देख सब रह गए दंग, PM मोदी के लिए लिखी ये अपील

Ujjain : लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. नरेंद्र मोदी को लेकर दीवानगी इस हद तक है कि शादी के कार्ड में भी पीएम मोदी को 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की जा रही है. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चे, बूढ़े और जवान हर व्यक्ति के लिए पहले से अधिक लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. इन सब के बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. इसमें 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की बात लिखी जा रही है.
‘पहले लहर थी, अब सुनामी लाना है’
लोगों से इस कार्ड में आग्रह किया गया है कि इस बार फिर से पीएम मोदी को वापस लाएंगे. मतलब लोगों के मन में मोदी का जादू इस तरह सिर चढ़ा हुआ है कि अब मोदी को जिताने की अपील घर में होने वाले विवाह समारोह की पत्रिकाओं में भी संदेश के तौर पर की जा रही है. उज्जैन में दौलतगंज स्थित बीज व्यवसाई बाबूलाल रघुवंशी और जितेंद्र रघुवंशी के घर होने वाले विवाह समारोह के निमंत्रण कार्ड के प्रथम पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक स्लोगन दिया गया है. इसमें लिखा गया है कि पिछली बार तो लहर थी, अबकी बार सुनामी लाना है – 2024 में प्रधानमंत्री तो, मोदी को ही बनाना है.
रघुवंशी परिवार में हो रही शादी का यह कार्ड उज्जैन सहित बाहर के सभी रिश्तेदारों को भी भेजा गया है. दूल्हे के पिता अर्जुन सिंह रघुवंशी का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म और इस देश के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने बीते कई वर्षों से अधूरे पड़े कार्य को पूरा किया है और अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है. जब वह हमारे धर्म के लिए इतना सब कुछ कर सकते हैं, तो हम भी उनके लिए कुछ तो कर ही सकते हैं. वहीं दूल्हे अश्विन रघुवंशी का कहना है कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि विवाह के निमंत्रण कार्ड पर पीएम मोदी का प्रचार हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य

  म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण दिव्यांगजन की बातों को समझ सकेंगे आसानी से भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशिक्षण प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों के तहत साइन लैंग्वेज को शामिल […]