Maharashtra Results Grand victory of Mahayuti in Maharashtra

Maharashtra Results 2024 : बीजेपी ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय- बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की सुनामी

 

Maharashtra Results 2024 : बीजेपी ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय- बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की सुनामी

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों में महायुति को प्रचंड जीत हासिल हुई है। बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी ने 132 सीटें जीती हैं। महायुति में शामिल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 57 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं महायुति के तीसरे सबसे बड़े घटक अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को कुल 41 सीटें मिली हैं। कुछ अन्य छोटे सहयोगियों को मिलाकर महायुति ने राज्य की 288 सीटों में 234 पर जीत हासिल की है।
बीजेपी का सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बल्कि उसने 10 साल पुराना अपना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 2014 के विधानसभा चुनावों में अकेले लड़कर बीजेपी ने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार के चुनावों में बीजेपी कुल 149 सीटों पर लड़ी थी। पार्टी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। उसने 57 सीटों पर जीत हासिल की। अजित पवार की एनसीपी को महायुति में 59 सीटमिली थी। पार्टी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की। चुनाव आयोग के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार एमवीए में कांग्रेस 101 सीट पर लड़ी थी। वह सिर्फ 16 सीटें जीत पाई। इसी प्रकार शरद पवार की एनसीपी 86 सीटों पर उतरी थी। उसे सिर्फ 10 क्षेत्रों में जीत मिल पाई। उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 सीटों पर लड़ी थी। पार्टी को 20 सीटों पर जीत मिली। आदित्य ठाकरे वरली और वरुण सरदेसाई बांद्रा पूर्व से जीतने में सफल रहे।
बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 26.77 फीसदी वोट मिले। वोट प्रतिशत के मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 12.38 प्रतिशत वोट मिले। एमवीए में शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को अजित पवार के खेमे वाली एनसीपी से अधिक वोट मिले, लेकिन एमवीए के दूसरे घटकों की कमजोर प्रदर्शन से पार्टी को सिर्फ 10 सीटें मिली। राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे को राज्य में 1.55 फीसदी वोट मिले। तो वहीं महाराष्ट्र की 230 से अधिक सीटों पर लड़ी बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ 0.48 फीसदी वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति प्रदेश में दो साल में हुआ अकल्पनीय विकास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश में कचरे और पराली से हो रहा है […]

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन परिसर में 3 दिवसीय मध्यप्रदेश उत्सव का भोपाल से वर्चुअली किया शुभारंभ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल […]