“महायोगी” (Mahayogi) 13 दिसम्बर को आ रहे हैं सिनेमाघरों में

 

“महायोगी” 13 दिसम्बर को आ रहे हैं सिनेमाघरों में

धर्म के नाम पर लड़ने वालों को प्रेम सन्देश पहुंचाने वाले “महायोगी” 13 दिसम्बर को आ रहे हैं सिनेमाघरों में

Mumbai: ईश्वर ने बड़े प्रेम से मानव जाति को बनाया है और इंसानों में वह अपने ही प्रेम की छवि तलाश करते हैं। लेकिन क्या इंसानों को धर्म, राजनीति के नाम पर इस बुरी तरह आपस में लड़ते-भिड़ते देखकर, ईश्वर खुश होता होगा? कदापि नहीं दोस्तों, परमेश्वर की पलकों में आज आंसू है। जिस दुनिया में लाखों लोग आज भी बेघर हैं, करोड़ों बच्चे सड़कों पर भूखे सोते हैं, उसी दुनिया में हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी धर्म एक दुसरे को अपना दुश्मन समझ रहे हैं। जातिवाद, रंगभेद, नस्लभेद चरम सीमा पर है। पड़ोसी देश युद्ध पर उतारू हैं। हर जगह अशांति, बम, मिसाइल और मौत का तांडव हो रहा है। ऐसे मे धरती के अंदर से क्रोध की ज्वालामुखी फूट रही है। हर ओर तबाही मची हुई है, कहीं सुनामी, कहीं महामारी, तो कहीं भूकंप, कहीं बाढ़। प्रकृति से छेड़छाड़ चरमसीमा पर है। कहीं पेड़ काटे जा रहे हैं तो कहीं पक्षियों और जानवरों को मारा जा रहा है, कहीं प्रदुषण का काला धुआं, तो कहीं वायरस का फैलाव इंसानों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। आज हर तरफ शैतानी ताक़तें सर उठाती ही जा रही है। इंसान भूल चूका है कि वह साक्षात ईश्वर का ही स्वरूप है। ऐसे में महायोगी हम सब से कहने आये हैं, कि अब ऐसा नहीं होगा। अब मानवता के जागने की बारी आ गई है। कलयुग अपने अंतिम चरण पर है और धरती माता, प्रकृति, पूरा ब्रह्माण्ड और स्वयं ईश्वर, अब दुष्टों का दमन करने को तैयार है। उन्होंने महायोगी के माध्यम से हम सब को आह्वान किया है कि हम धार्मिक, सामाजिक और आंतरिक भेदभाव भूल कर आपसी प्रेम, शांति और वैश्विक एकता के रास्ते पर चल पड़ें। तभी कलयुग का अंत और सतयुग का आरम्भ होगा। निर्माता निर्देशक राजन लूथरा अपनी फिल्म “महायोगी हाईवे १ टू वननेस” के माध्यम से ईश्वर की यही बातें लोगों तक पहुंचा रहे हैं कि उनके प्रेम और आपसी सद्भाव में ही ईश्वर बसते हैं, और कहीं नहीं। 13 दिसम्बर २०२४ को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में आ रहे हैं परमेश्वर के सन्देश को आप तक पहुंचाने वाले महायोगी। प्रिंस मूवीज़ के राकेश सभरवाल फ़िल्म को ऑल इंडिया रिलीज़ कर रहे हैं। इस हॉलीवुड पिक्चर के मास्टरमाइंड राजन लूथरा हैं जिन्होंने इसे लिखा, निर्देशित किया है। फ़िल्म की शूटिंग सैनफ्रांसिस्को, लॉस एंजेल्स, हरिद्वार और केदारनाथ की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। यह हॉलीवुड फिल्म त्रिलोक फ़िल्म आईएनसी यूएसए के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई है, जिसमें अच्छा सन्देश और प्रेरणा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore:Madhya Pradesh -अनन्या पांडे ने किया स्केचर्स (Skechers) के नए इंदौर स्टोर का भव्य उद्घाटन

  Indore : Madhya Pradesh – अनन्या पांडे ने किया स्केचर्स (Skechers) के नए इंदौर स्टोर का भव्य उद्घाटन इंदौर – स्केचर्स, कम्फर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी ने मध्य प्रदेश के शालीमार टाउनशिप के सामने, एबी रोड पर निरंजनपुर सर्किल के पास स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो में अपना पांचवां इंदौर स्टोर खोला। ब्रांड ने आज बॉलीवुड स्टार […]