MP-Indore: महिला सफाईमित्र ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बाँधे रक्षा सूत्र
महिला सफाईमित्र ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बाँधे रक्षा सूत्र
इंदौर। बड़ा गणपति चौराहा पर बीजेपी पार्षद भावना मनोज मिश्रा द्वारा सेवा संकल्प सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। इस अवसर पर वाल्मिकी समाज की एक महिला सफाईमित्र ने कैलाश विजयवर्गीय को रक्षा सूत्र बांधा, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना। कैलाश विजयवर्गीय ने इस कार्यक्रम के दौरान शहीद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दूधअभिषेक किया और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति समर्पण और संकल्प को मजबूत करना था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।