Madhya Pradesh : शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर (Sheraton Grand Palace Indore) के साथ वेलेंटाइन डे के पलों को और यादगार बनाएं

 

Make Valentine’s Day more memorable with Sheraton Grand Palace Indore

इंदौर : फरवरी माह को प्यार का माह भी कहा जाता है। फरवरी माह में पतझड़ की शुरुआत के साथ नया मौसम दस्तक देता है। इस वैलेंटाइन के समय को शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर और खास बनाने को तैयार है। इसमें विशेष रूप से शेफ द्वारा क्यूरेट किए गए अपने शानदार डिनर की भी सौगात मिल रही है। शेरेटन ग्रैंड पैलेस में रोमांटिक माहौल को और खुबसुरत बनाने के लिए विशेष मेनू तैयार किया है। जिसमें गुल्लर कबाब, कैपरीज हार्टबीट, बीटरूट सुंडल, मशरूम मूस लव कैवियार जैसी डिश शामिल हैं। इसके साथ ही स्ट्रॉबेरी मालपोआ, लव पोशन रसगुल्ला, ज़ौक-ए-शाही और असीमित मॉकटेल भी उपलब्ध रहेंगी।
सबसे करीब और अपनों के साथ बेहतरीन पल बिताने के लिए भी कई तरह की सजावट की गई है। इसमें गुलाब की पंखुड़ियों और गुब्बारों के साथ, शाम को सजाने के लिए खाने की मेज को सजाकर एक सहित अलग माहौल दिया जाएगा। पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक उस प्यार भरे पल को और भी गहरा बना देगी।
वैलेंटाइन डिनर एट प्लंज
दिनांक:14 फरवरी 2022
• शेफ स्पेशल हैंडक्राफ्ट मेनू
• डेकोरेटेड टेबल
• अनलिमिटेड मॉकटेल
• बटलर सर्विस
• हाउस संगीत
वैलेंटाइन डिनर एट एस कैफे
दिनांक:14 फरवरी 2022
• बफेट डिनर
• डेकोरेटेड टेबल
• असीमित मॉकटेल
• लाइव म्यूजिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]