ममता बनर्जी ने फिर की बिग-बी को भारत रत्न देने की वकालत
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आज INDIA गठबंधन में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची। वहीं विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने से पहले ममता बनर्जी नेबॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की घर जलसा पहुंची। जहां सपा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनके बेटी आराध्या ने बंगाल की सीएम का स्वागत किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने बिग बी को राखी बांधी। बता दें कि ममता बनर्जी अमिताभ बच्चन को मुंहबोले भाई मानती है। वहीं बच्चन परिवार और टीएमसी प्रमुख की मुलाकात की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वहीं जलसा से बाहर आने के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”मैं आज खुश हूं। मैं भारत के ‘भारत रत्न’ अमिताभ बच्चन से मिलीं और उन्हें राखी भी बांधी। ममता ने अमिताभ को भारत रत्न देने की वकालत भी की। ममता बनर्जी ने कहा, हम उन्हें भारत रत्न कहते है मेरे हाथ में होता एक सेकंड में दिला देती। उन्हें पहले ही दे देना चाहिए था। अगर नहीं देते है तो मैं जनता की ओर से आवाज उठाते है कि अमिताभ बच्चन भारत रत्न है। वे भारत का नंबर एक परिवार हैं और उनका बहुत योगदान भी है।