Mamta Kulkarni Mahamandelshwar : फिर से महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, बोलीं- गुरु ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया

 

Mamta Kulkarni Mahamandelshwar: फिर से महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, बोलीं- गुरु ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया

Mumbai: महाकुंभ में विवादों से घिरे रहने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने दो दिन बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. वे फिर से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. ममता कुलकर्णी ने कहा कि ‘व्यक्तिगत कारणों से महामंडलेश्वर पद छोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन मेरी गुरु ने इसे स्वीकार नहीं किया. किन्नर अखाड़े में कुछ आपसी विवाद जरूर हैं, लेकिन मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी. मैं अपने आध्यात्मिक पथ पर आगे बढ़ती रहूंगी.’
बता दें कि 10 फरवरी को उन्होंने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैं महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरी, मैं इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं. आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में बीच में जो मुझे लेकर महामंडलेश्वर की उपाधि घोषित करने के बीच में प्रॉब्लम्स हो रही हैं. मैं एक साध्वी थी 25 साल से और मैं साध्वी ही रहूंगी’.
इससे कुछ दिन पहले ममता कुलकर्णी (यामाई ममतानंद गिरी) को किन्नर अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था. साथ ही महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी अखाड़े से बाहर कर दिया गया था. ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर साधु संतों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही थी. वैष्णव किन्नर अखाड़े ने बगावत तक का ऐलान कर दिया था. उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को फर्जी और अवैध करार दिया था. इतना ही नहीं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने भी इस पर सवाल उठाया था.

Instagram will load in the frontend.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

निट सी ने “इम्पाला” का अनावरण किया – प्यार, विलासिता और क्लासिक वाइब्स का एक कालातीत गान

निट सी ने “इम्पाला” का अनावरण किया – प्यार, विलासिता और क्लासिक वाइब्स का एक कालातीत गान मुंबई : उभरते हिप-हॉप कलाकार निट सी एक नए रिलीज़, इम्पाला के साथ वापस आ गए हैं – एक ऐसा ट्रैक जो समकालीन स्वैगर के साथ विंटेज आकर्षण को सहजता से मिश्रित करता है। यह नवीनतम ड्रॉप सहज […]

इस अप्रैल में देखभालकर्ता समावेशन और क्लासरूम सुधार क्यों महत्वपूर्ण हैं..

भिन्नताओं का जश्न मनाना.. इस अप्रैल में देखभालकर्ता समावेशन और क्लासरूम सुधार क्यों महत्वपूर्ण हैं… मुंबई । चूंकि अप्रैल ऑटिज्म जागरूकता और स्वीकृति माह के रूप में मनाया जाता है, इसलिए समावेशी नीतियों, शीघ्र हस्तक्षेप और देखभालकर्ता कल्याण की बढ़ती आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह वैश्विक अनुष्ठान, जिसकी शुरुआत 1970 में ऑटिज्म […]