Mamta Kulkarni Mahamandelshwar : फिर से महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, बोलीं- गुरु ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया

 

Mamta Kulkarni Mahamandelshwar: फिर से महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, बोलीं- गुरु ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया

Mumbai: महाकुंभ में विवादों से घिरे रहने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने दो दिन बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. वे फिर से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. ममता कुलकर्णी ने कहा कि ‘व्यक्तिगत कारणों से महामंडलेश्वर पद छोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन मेरी गुरु ने इसे स्वीकार नहीं किया. किन्नर अखाड़े में कुछ आपसी विवाद जरूर हैं, लेकिन मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी. मैं अपने आध्यात्मिक पथ पर आगे बढ़ती रहूंगी.’
बता दें कि 10 फरवरी को उन्होंने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैं महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरी, मैं इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं. आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में बीच में जो मुझे लेकर महामंडलेश्वर की उपाधि घोषित करने के बीच में प्रॉब्लम्स हो रही हैं. मैं एक साध्वी थी 25 साल से और मैं साध्वी ही रहूंगी’.
इससे कुछ दिन पहले ममता कुलकर्णी (यामाई ममतानंद गिरी) को किन्नर अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था. साथ ही महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी अखाड़े से बाहर कर दिया गया था. ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर साधु संतों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही थी. वैष्णव किन्नर अखाड़े ने बगावत तक का ऐलान कर दिया था. उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को फर्जी और अवैध करार दिया था. इतना ही नहीं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने भी इस पर सवाल उठाया था.

Instagram will load in the frontend.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में आ चुकी है, लोगों को पसंद आ रहा है ये लव सर्कल

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में आ चुकी है, लोगों को पसंद आ रहा है ये लव सर्कल Mumbai: मुदस्सर अज़ीज़ की ताज़ा कॉमेडी फ़िल्म मेरे हसबैंड की बीवी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। आज रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों और आलोचकों की ओर से सकारात्मक समीक्षाएं और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। […]

Kuch Sapney Apne aged 16 and above…

Kuch Sapney Apne aged 16 and above… Mumbai: Sridhar Rangayan’s highly anticipated drama Kuch Sapney Apne.Described as ‘a rich emotional landscape where love, betrayal, and redemption intertwine’, the 2-hour film has recently received a UA certification, making it suitable for audiences aged 16 and above. “We created this film to resonate with mainstream Indian audiences, […]