ममतामयी राधे माँ जी ने दुर्गा अष्टमी पूजा में बाँटे आशीर्वाद, गूँजा भारत माता की जयकारा
ममतामयी राधे माँ जी ने दुर्गा अष्टमी पूजा में बाँटे आशीर्वाद, गूँजा भारत माता की जयकारा
मुंबई – दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर यंग स्टार कमेटी द्वारा अल्टामाउंट रोड, मुंबई में भव्य पूजा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अवसर पर सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी राजाराम देशमुख जी के विशेष आमंत्रण पर ममतामयी राधे माँ जी ने अपनी दिव्य उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। राधे माँ जी ने माँ दुर्गा के दर्शन कर भक्तों के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आस्था से सिर झुकाकर राधे माँ जी के चरणों में नमन किया। माता जी ने भी “भारत माता की जय” का जयघोष कर वातावरण को देशभक्ति और ऊर्जा से भर दिया। माता जी के आशीर्वाद से पूरे पंडाल में सकारात्मक ऊर्जा फैल गई और हर कोई आनंद व उत्साह से भर गया। राधे माँ जी ने भारतीय क्रिकेट टीम को भी आगामी मैच में विजय की शुभकामनाएँ दीं। पूजा के दौरान सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार नीरज तिवारी ने माँ रानी को समर्पित भजन प्रस्तुत किया, जिससे भक्तिमय वातावरण और भी दिव्य हो गया। यंग स्टार कमेटी की दुर्गा अष्टमी पूजा श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम बनी, जो भक्तों के लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा।

