Maniesh Paul wrote a heart touching Varun Dhawan birthday

मनीष पॉल ने वरुण धवन के जन्मदिन पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट: “मेरे सगे भाई जैसे – अलग माँ से”

मनीष पॉल ने वरुण धवन के जन्मदिन पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट: “मेरे सगे भाई जैसे – अलग माँ से”

Mumbai: मनीष पॉल ने अपने करीबी दोस्त वरुण धवन के जन्मदिन पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया, जिसमें उनकी गहरी दोस्ती की झलक साफ नजर आई। मनीष ने वरुण को “अलग माँ से भाई” और “मेरी जान” कहते हुए अपने पोस्ट में उन दोनों के निजी मज़ाक, हँसी-ठिठोली और ज़िंदगीभर राज़ बाँटते रहने का वादा किया—जो उनकी सालों से चली आ रही दोस्ती की सच्ची गवाही है। दोनों की ये जुगलबंदी सबसे पहले फिल्म जुग जुग जियो में देखने को मिली थी, और तब से लेकर अब तक उनकी दोस्ती और भी मजबूत होती चली गई है। मस्ती भरे मज़ाक से लेकर हर कदम पर साथ देने तक, वरुण और मनीष का रिश्ता सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रहा—बल्कि असली ज़िंदगी में भी एक सच्ची दोस्ती बन चुका है। और फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि ये जोड़ी फिर से एक साथ नजर आने वाली है—वरुण और मनीष जल्द ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और डेविड धवन के निर्देशन में बन रही एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे। उनकी नैचुरल केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग इन दोनों फिल्मों में उनकी ब्रॉमांस को फिर से चमकदार बना देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated