गोंडा में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेनें रद्द और मार्ग बदले, जानिए क्या हैं डायवर्ट की गई ट्रेनों के लिए नए
गोंडा में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेनें रद्द और मार्ग बदले, जानिए क्या हैं डायवर्ट की गई ट्रेनों के लिए नए
VIDEO | Visuals from the accident site near Gonda railway station where some bogies of Chandigarh-Dibrugarh Express derailed earlier today.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/PrT0cPTVra
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन दुर्घटना के बाद दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई अन्य के मार्ग बदले गए हैं। भारतीय रेलवे ने इस घटना से प्रभावित सभी ट्रेनों की सूची जारी की है। इन ट्रेनों के नए मार्गों का विवरण प्रदान किया गया है। विशेष रूप से, ट्रेन संख्या 5094 (गोंडा से गोरखपुर) और ट्रेन संख्या 5031 (गोरखपुर से गोंडा) को गुरुवार के लिए रद्द कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15653 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते से चलाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15904) गोंडा के पास पटरी से उतर गई, जिसके परिणामस्वरूप चार यात्रियों की मौत हो गई। पटरी से उतरे डिब्बों में अभी भी कई यात्री फंसे हुए बताए जा रहे हैं। बचाव और राहत दल घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसे में एक एसी कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लिया है और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर रूट पर कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इनमें ट्रेन संख्या 12598 मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12532 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं।
डायवर्ट की गई ट्रेनों के लिए नए रूट
15707 आम्रपाली एक्सप्रेस: अब मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम-बाराबंकी जंक्शन होकर चलेगी।
15653 गुवाहाटी-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस: अब मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम-बाराबंकी जंक्शन होकर चलेगी।
12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस: अब बढ़नी-गोंडा होकर चलेगी।
12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस: अब बढ़नी-गोंडा होकर चलेगी।
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: अब मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जंक्शन होकर चलेगी।
12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस: अब मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जंक्शन होकर चलेगी।
15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस: अब बढ़नी-गोंडा होकर चलेगी।
19038 अवध एक्सप्रेस: अब बढ़नी-गोंडा होकर चलेगी।
22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस: अब बढ़नी-गोंडा होकर चलेगी।
13019 बाघ एक्सप्रेस: अब बढ़नी-गोंडा होकर चलेगी।
14673 शहीद एक्सप्रेस: अब मनकापुर-अयोध्या कैंट होकर चलेगी।