Metro In Dino: अनुराग बसु की फिल्म Metro…इन दिनों का गाना ‘जमाना लगे’ हुआ रिलीज .. सुनिए ये गाना..
अनुराग बसु की फिल्म Metro…इन दिनों का गाना ‘जमाना लगे’ हुआ रिलीज .. सुनिए ये गाना..
गाना ‘जमाना लगे’ …शायद ये गाना सुनने के बाद आप अपने दिल में किसी को महसूस करेंगे । Arijit Singh (अरिजीत सिंह) की आवाज में सुनिए ये गाना ..
Modern Love City Life @sumit #Metro.. इन दिनों का का गाना ‘जमाना लगे’ खुद में ही एक खूबसूरत एहसास है.. ऐसा गाना जो दिल के बहुत करीब हो, जिसे सुनकर किसी की यादें ज़िंदा हो उठें। शायद ये गाना सुनने के बाद आप अपने दिल में किसी को महसूस करेंगे. तुम्हें भुलाने में शायद मुझे ज़माना लगे.. ये लाइन किसी इंट्रो की तरह लगती है.. अरिजीत सिंह की आवाज़ में गाने वाकई दिल को छू जाते हैं। उनका हर गीत जैसे दिल की गहराइयों से निकला हुआ लगता है ..चाहे वो दर्द हो, प्यार हो या यादें।
गाने जमाना लागे (Zamaana Lage) सारा और आदित्य की जोड़ी की केमिस्ट्री की पहली झलक देखने को मिली। इस मल्टी-स्टारर फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अनुपम खेर (Anupam Kher), नीना गुप्ता (Neena Gupta), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sensharma), अली फजल (Ali Fazal), और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) जैसे सितारे नजर आएंगे।
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की घोषणा काफी पहले की जा चुकी थी। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं ।