Mhow-Dr. Ambedkar Nagar : म्यूजिकल पैराडाइज की ग्रुप की भव्य संगीत
Mhow -Dr. Ambedkar Nagar : म्यूजिकल पैराडाइज की ग्रुप की भव्य संगीत
महू : महू डॉक्टर अंबेडकर नगर जायसवाल इलेक्ट्रॉनिक्स के हाल डोंगरगांव पर म्यूजिकल पैराडाइज ग्रुप द्वारा भव्य संगीत निशा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री
सुश्री उषा ठाकुर विधायक महू ने सरस्वती माता का पूजन कर माल्यार्पण किया विशेष अतिथि पत्रकार संघ महू के अध्यक्ष श्री विजय खंडेलवाल, सचिव श्री राजा चौहान, वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार अशोक दिक्षित,श्री संदीप सबरवाल, श्री स्वप्निल सोलंकी, श्री संजू बाबा, श्री राजेश पिल्लई , श्री परवेज खान, डॉ शोभा सोनी, श्री प्रमोद सोनी, श्री जामनिया एवम श्रीमती रितेश्वरी जामनिया, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
सुधीर पंत और माला स्टीफेंस ने जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा युगल गीत गाकर कार्यक्रम का आगाज किया, विक्रम जैस और माला जैस ने अच्छा जी में हारी पिया , डॉ अमित सोनी ने कहना है कहना है और ओ हंसिनी, महेंद्र चतुर्वेदी और माला स्टीफेंस ने चुरा ले न तुमको ये मौसम सुहाना , दिलीप कार्णिक ने अकेले है चले आओ, डॉ सौरभ तिवारी ने तुम बिन जाऊ कहा, दीपक चौहान ने कई सदियों से , शोएब और नीतू ने जाने कहा मेरा जिगर गया जी , कन्हैया सिंह चौहान और माला ने जीत ही लेंगे बाजी हम तो , मनीष श्रीवास्तव ने मेरे सपनो की रानी, एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में विधायक उषा ठाकुर ने अपनी कविता के माध्यम से भारत के सैनिकों के पराक्रम को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करी एवम मानव जीवन में संगीत के महत्व को समझाया । डॉ विमल सक्सेना ने मुक्तक के साथ सेना और चिकित्सको के जीवन पर प्रकाश डाला। कमलकांत भालवाडेकर और मनीष श्रीवास्तव ने शानदार संचालन किया। विनोद जायसवाल ने कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था को संभालते हुए अपना विशेष और अहम योगदान दिया । अशोक दीक्षित,डॉ शोभा सोनी, सौरभ प्रजापति, वीरेंद्र कोंगे, प्रमोद सोनी, राजेंद्र कौशल, वंदना जायसवाल का भी योगदान रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से गजेंद्र सिंह छूंकर ( गज्जू भैया ), संगीता भार्गव, सुभाष पाटीदार, धर्मेंद्र शुक्ला, डॉ ममता शुक्ला, राजेश बियानी, डॉ नरेंद्र शर्मा, राजेंद्र श्रीवास, आनंद नेगी, डॉ आनंद चौरसिया,आशा परमार ब्रजेश अमोनिया, सुरेश मजदे , आशीष श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।
म्यूजिकल पैराडाइज ग्रुप के संथापक डॉ अमित सोनी ने बताया कि संगीत न सिर्फ जीवन में तनाव को दूर करता है, बल्कि शरीर को स्वस्थ और पॉजिटिव ऊर्जा से भी भर देता है, और वे आगामी दिनों में भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे और खुशनुमा स्वस्थ वातावरण बनायेंगे ।