हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा रैली के संदर्भ में महू विधानसभा की बैठक संपन्न हुई

 

महू – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रकाश जी नड्डा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के निर्देशानुसार राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने तथा स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीदों को प्रणाम कर उन्हें याद कर हर घर तिरंगा फहराने हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री उषा जी ठाकुर की उपस्थिति में स्थानीय चोपड़ा वा-टिका पर भारतीय जनता पार्टी महू विधानसभा की बैठक संपन्न हुई.
तिरंगा यात्रा के विधानसभा प्रभारी महेश यादव ने उपयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा जी ठाकुर दीदी ने कार्यकर्ताओं से “हर घर तिरंगा अभियान “में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्रहित की भावना जागृत करने की बात कहीं .
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता कंचन सिंह चौहान,विधानसभा चुनाव संचालक सुभाष महोदय,डॉ रीता उपमन्यु,पहलाद सिंह ठाकुर,शैलेश गिरजे,सुनील तिवारी,दिनेश शर्मा,वीरेंद्र आंजना,जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय,उपाध्यक्ष बीरबल ड़ावर,दिनेश शर्मा,कैलाश चौधरी,भगवान जिराती,सुभाष पाटीदार,जय कोहली,मंडल अध्यक्ष रायबहादुर सिंह तंवर,सुनील गहलोत,मनोज पाटीदार,दिनेश पटेल,राजेश वर्मा,महेश बागड़ी,मोहन यादव,संगीता भार्गव, धर्मचंद कश्यप, दिनेश सिंह चौहान, रामलाल प्रजापति,बंटी खंडेलवाल,सुखराम सेन,क्रांति वर्मा,अनिल दांदक, रुपेश बागमोड़े,नीलेश शर्मा, रोहित डाबी, रोहित मंडलोई,शुभम सोलंकी,योगेश ठाकुर,क्रांति वर्मा,ऋषभ सोलंकी,सहित महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेरणा यादव,उमा गोयल,ज्योति कश्यप, मीनू भदोरिया, ममता पवार, शंकर तंवर, तुलसीराम बनारसी ,मीडिया प्रभारी बीके कौशल,संजय विजयवर्गीय, एवरेस्ट नागे, कैलाश आर्य ,ललिता निनामा,लक्ष्मीनारायण पवार,लक्ष्मण डाबर,पंकज जोशी,मुक्तजी मेहर, गजेंद्र तोमर, सुमित पाठक,मयूर सेन, संदीप चौहान सहित सैकड़ो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक का संचालन महेश यादव ने किया आभार नगर महामंत्री राजेश वर्मा ने माना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव

  SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव इंदौर : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कौशल-आधारित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को […]