मां काली का प्रतिष्ठा स्थापना महोत्सव : प्राण प्रतिष्ठा पर बंगाली क्लब ने किया संगीतमय सुंदर कांड
प्राण प्रतिष्ठा पर बंगाली क्लब ने किया संगीतमय सुंदर कांड
इंदौर। नवलखा स्थित बंगाली स्कूल एंड क्लब परिसर में संगीतमय सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया, जिससे संपूर्ण वातावरण राममय हो गया। सभी ने सामूहिक रूप से श्रीराम, हनुमान और लक्ष्मन के भजन भी गाये। यह जानकारी बंगाली स्कूल एंड क्लब के अध्यक्ष अशोक मुकर्जी और सचिव रविशंकर रायचौधरी ने बताया कि शुरूवाद में माँ काली का सुंदर और मनोहारी श्रृंगार कर पूजन किया और उसके बाद हवन हुआ। जयंतनाथ चौधरी और असित गांगुली ने बताया कि इस बार भी मां काली का प्रतिष्ठा स्थापना महोत्सव बड़ी श्रधा और भक्ति के साथ में मनाया गया। इस बार यह 35 वा महोत्सव था। महोत्सव का समापन प्रसादी और भोग वितरण से हुआ। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में बंगाली समाज शामिल हुए।