MP: इंदौर में कैंसर चिकित्सालय भवन में कोविड हास्पिटल के रूप में शुरू हुआ

 

मंत्री सिलावट के प्रयासों से गीता भवन में ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन हुआ

भोपाल : इंदौर के शासकीय कैंसर चिकित्सालय में कोविड मरीज़ों के लिए चिकित्सा सुविधा प्रारंभ की गई है। सौ बिस्तरों वाले इस कोविड हास्पिटल में प्रथम चरण में 75 बेड पर मरीज़ों को भर्ती किया जा सकेगा। इसमें से 20 आईसीयू बेड और 20 एचडीयू तथा 35 ऑक्सीजन सपोर्ट बैड बनाये जायेंगे। प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांसद श्री शंकर लालवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से कोविड अस्पताल शुरू किया गया है।मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि हमें चिकित्सा संबंधी अपना आधारभूत ढांचा निरंतर बढ़ाना है, साथ ही उसे और मज़बूती भी प्रदान करनी है। अगले चरण में इस हास्पिटल में सो बिस्तर और बढ़ाएं जाएंगे तथा प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की जायेगी। मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती कैंसर के रोगियों को कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए इसलिए उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। चिकित्सकों द्वारा श्री सिलावट को बताया गया कि कैंसर के रोगियों के लिए वार्ड नंबर-26 में व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। कैंसर हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ वहाँ पर चिकित्सकीय सेवा प्रदान करेगा। कैंसर के रोगियों को किसी भी तरह की कोई तक़लीफ़ नहीं होगी।
ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले अस्पतालों को दिया जाएगा 50 प्रतिशत का अनुदान
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से आज इंदौर के गीता भवन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन हुआ। भूमि पूजन के दौरान संत समाज के अनुयायी, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला और पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे भी मौजूद थे।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इंदौर को ऑक्सीजन की आपूर्ति और उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। निजी अस्पतालों में आक्सीजन उत्पादन प्लांट बनाये जायेंगे। मेरे सुझाव पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया है। इस अस्पताल को भी अनुदान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : Indore – इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव नदी जोड़ो परियोजनाएं प्रदेश में विकास की लिखेगी नयी इबारत: मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर में होगी आईटी समिट, नेहरू स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण नगर निगम का बनेगा नया भव्य भवन मुख्यमंत्री ने इंदौर को दी 1249 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात इंदौर […]

indore: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन 4यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। […]