Bloomberg Billionaires Index 2024 : मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान फिसल गए

 

मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान फिसल गए

Mumbai: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान फिसल गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ में 37 करोड़ डॉलर की तेजी आई। इससे अंबानी की नेटवर्थ 108 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर की तेजी आई है। अमेरिका के माइकल डेल अब उनसे आगे निकल गए हैं। डेल की नेटवर्थ में बुधवार को 6.76 अरब डॉलर की उछाल आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गए। इस साल उनकी नेटवर्थ में 34.6 अरब डॉलर की तेजी आई है।
डेल इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस साल सबसे ज्यादा 43.1 अरब डॉलर कमाए हैं। उसके बाद एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेनसन हुआंग का नंबर है जिनकी नेटवर्थ इस साल 39.3 अरब डॉलर बढ़ चुकी है।
फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट 222 अरब डॉलर की नेटवर्थ दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं। जेफ बेजोस (208 अरब डॉलर) दूसरे और एलन मस्क (187 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर है। जकरबर्ग 171 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। बिल गेट्स (154 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी पेज (153 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बालमर (146 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (145 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (136 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (136 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।
गौतम अडानी की नेटवर्थ
इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 1.14 अरब डॉलर की तेजी आई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं। इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने के मामले में एलन मस्क सबसे आगे हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 2.55 अरब डॉलर की गिरावट आई। इस साल वह अब तक 41.8 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। मस्क टॉप 20 रईसों में नेटवर्थ गंवाने वाले अकेले शख्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर को बंद

  इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस […]

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]