PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से भी सम्मानित किया। इस सम्मान को पाने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा, मॉरीशस की जनता और सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला किया है। मैं इस फैसले को बहुत सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं। यह सिर्फ मेरे लिए सम्मान नहीं है, यह भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है।
पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बोले, जब 10 साल पहले आज की ही तारीख को मैं मॉरीशस आया था उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी। तब मैं भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था। इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा। मोदी ने कहा, जब भी मैं मॉरीशस आता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनों के बीच ही तो आया हूं। यहां की हवा, मिट्टी और पानी में अपनेपन का एहसास है। गीत गवाई में, ढोलक की थाप में, दाल-पूरी में, कुच्चा में भारत की खुशबू है। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि मॉरीशस की मिट्टी में कितने ही हिंदुस्तानियों का, हमारे पुरखों का खून, पसीना मिला हुआ है। हम सब एक परिवार ही तो हैं। इस भावना के साथ मैं प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम, उनके कैबिनेट सहयोगियों और यहां मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार नई दिल्‍ली । रेलवे संशोधन अधिनियम 2025 बिल पास हो गया है। यह बिल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में मददगार होगा। वहीं, हादसों को रोकने के लिए कचव 4.0 तकनीक के इस्‍तेमाल का काम तेजी से किया जा […]

Train Hijack In Pakistan : पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलोच लिबरेशन आर्मी ने यात्रियों को बनाया बंधक

Train Hijack In Pakistan : पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलोच लिबरेशन आर्मी ने यात्रियों को बनाया बंधक बलूच लिबरेशन आर्मी ने हाईजैक करने का किया दावा, शाम को कुल 80 बंधक यात्रियों को छोड़ा गया नई दिल्ली। पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी नाम के आतंकी संगठन ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। ट्रेन […]