PM Narendra Modi honoured with Mauritius' highest award

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से भी सम्मानित किया। इस सम्मान को पाने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा, मॉरीशस की जनता और सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला किया है। मैं इस फैसले को बहुत सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं। यह सिर्फ मेरे लिए सम्मान नहीं है, यह भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है।
पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बोले, जब 10 साल पहले आज की ही तारीख को मैं मॉरीशस आया था उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी। तब मैं भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था। इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा। मोदी ने कहा, जब भी मैं मॉरीशस आता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनों के बीच ही तो आया हूं। यहां की हवा, मिट्टी और पानी में अपनेपन का एहसास है। गीत गवाई में, ढोलक की थाप में, दाल-पूरी में, कुच्चा में भारत की खुशबू है। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि मॉरीशस की मिट्टी में कितने ही हिंदुस्तानियों का, हमारे पुरखों का खून, पसीना मिला हुआ है। हम सब एक परिवार ही तो हैं। इस भावना के साथ मैं प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम, उनके कैबिनेट सहयोगियों और यहां मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति प्रदेश में दो साल में हुआ अकल्पनीय विकास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश में कचरे और पराली से हो रहा है […]

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन परिसर में 3 दिवसीय मध्यप्रदेश उत्सव का भोपाल से वर्चुअली किया शुभारंभ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल […]