MP – Indore: नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को झांसे में लिया, फिर कर दिया …

 

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को झांसे में लिया, फिर कर दिया …

लोहा व्यवसायी पर रेप का केस

इंदौर। एक लोहा व्यापारी ने शादीशुदा महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया और फिर घर ले जाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अस्मत लूट ली। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 साल की शादीशुदा महिला ने सेजल मितल निवासी गीतानगर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। सेजल की पीथमपुर में लोहा फैक्ट्ररी है। युवती ने बताया कि सेजल से चार माह पहले पहचान हुई थी। इसके बाद नौकरी की बात को लेकर बुधवार को सेजल ने बुलाया ओर कोल्ड्रीक में नशा देकर रेप किया। युवती को वह बैठाकर अपनी कार में ले जा रहा था। यहां उसके पति ने सेजल की गाड़ी पहचान ली। इसके बाद पत्नी को बाहर निकाला। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।
कार फोड़ी,महिला के पति से मारपीट
मितल का मामला बुधवार रात तिलक नगर थाने पहुंचा था। बताया जाता है कि महिला के पति ने शेजल की कार फोड़ दी थी। इसके बाद सेजल ने बेसबाल के डंडे से महिला के पति की पिटाई कर दी। रात में मामला तिलक नगर थाने पहुंचा। लेकिन पीड़िता ने रेप होने की बात गीतानगर में बताई। इसके बाद उन्हें पलासिया थाने भेजा गया। रात में तिलक नगर में दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। इस मामले में पुलिस ने गुरूवार सुबह आने की बात कही। बताया जाता है कि सैजल ओर महिला आपस के एक दूसरे को पहचानते है। दोनेा की वॉट्सएप पर चेंटिग भी होती थी। महिला के पति ने उक्त चेंटिग देख ली थी। इसके बाद रात में उनका विवाद हुआ। हालाकिं पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर ही केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत इंदौर । नशा मुक्त भारत अभियान की आवाज को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के खजराना स्थित हजरत नाहरशाह वली का 76वां सालाना उर्स की शुरूआत नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ की गई। पांच दिन चलने वाले […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]