पहली बार गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया जीत रही हर मैच : नवजोत सिंह सिद्धू

 

न्यूयॉर्क : आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका पर भारत की जीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहली बार है कि भारत ने सभी मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने अब तक उत्कृष्ट गेंदबाजी के कारण लीग स्टेज पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। भारत ने सुपर 8 में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है और वर्तमान में चल रहे मेगा इवेंट के ग्रुप ए में वह शीर्ष पर है। सिद्धू ने एक शो के दौरान कहा कि भारत की बल्लेबाजी हमें लंबे समय से मैच जिता रही है। हालांकि, यह पहली बार है कि गेंदबाजी ने भारत को हर मैच में जीत दिलाई है। मेरे लिए सकारात्मक बात यह है कि भारतीय टीम एक झुंड के रूप में खेल रही है। भेड़िये हमेशा झुंड में शिकार करते हैं। अब यह एक जोड़ी नहीं है, यह अब एक झुंड बन गया है, यह पांच या छह लोगों का झुंड है और कोई न कोई हर बार अपना हाथ उठाता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जोर देकर कहा कि हम हर बार बुमराह के बारे में बात करते हैं लेकिन जब अर्शदीप दूसरे छोर से गेंदबाजी करते हैं तो बुमराह दोगुना मजबूत हो जाते हैं। एक बार जब अर्शदीप ने पहले ओवर में 2 विकेट ले लिए, तो वे (यूएसए) वहां से कभी उभर नहीं सके। अकेले बुमराह और अकेले अर्शदीप कुछ भी नहीं हैं, हार्दिक पंड्या भी इनकी पावर बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh T20 League 2025 Gwalior : Dr. सुशीम पगारे जियो हॉटस्टार (JioHotstar ) पर कमेंट्री करेंगे

Madhya Pradesh T20 League 2025 Gwalior  Dr. सुशीम पगारे जियो हॉटस्टार (JioHotstar ) पर कमेंट्री करेंगे इंदौर । ग्वालियर में खेले जा रहे मध्यप्रदेश लीग टी20 (T20) टूनार्मेंट में Dr.सुशीम पगारे भी कमेंट्री करते नजर आएंगे।टूनार्मेंट का प्रसारण जियो हॉटस्टार (JioHotstar ) पर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ खेल समीक्षक Dr. सुशीम पगारे […]