नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से दी शिकस्त
धर्मशाला। अफगानिस्तान के हाथ इंग्लैंड की बड़ी हार के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर मंगलवार को धर्मशाला में देखने को मिला। जब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका जैसी ताकतवर टीम को हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका अब तक वर्ल्ड कप में 3 मैच खेल चुकी है और पहली बार हारी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है और उसने वर्ल्ड कप में पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया था। बारिश की वजह से 43-43 ओवर के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले नीदरलैंड से बल्लेबाजी करने को कहा। नीदरलैंड की आधी टीम को 82 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने पैवेलियन भेज दिया, लेकिन कप्तान चार्ल्स एडवर्ड्स टिक गए और अन्य बल्लेबाजों के साथ उन्होंने नीदरलैंड के स्कोरबोर्ड पर 245 रन टांग दिए। नीदरलैंड के कप्ता एडवर्ड्स ने 78 रन बनाए। इसके साथ ही मैच जीतने के लिए जब दक्षिण अफ्रीका को 246 रन का लक्ष्य मिला, तो लग रहा था कि वो नीदरलैंड को आसानी से हरा देगी। खास बात ये है कि एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया में जो टी20 विश्वकप हुआ था, उसमें भी नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।