New Ebony Limited Edition of SUV XUV700 launched

एसयूवी एक्सयूवी700 का नया एबोनी लिमिटेड एडिशन लॉन्च

एसयूवी एक्सयूवी700 का नया एबोनी लिमिटेड एडिशन लॉन्च

नई दिल्ली । अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी700 का महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नया एबोनी लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। नई एसयूवी की शुरुआती कीमत 19.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। एक्सयूवी700 एबोनी लिमिटेड एडिशन को ऑल-ब्लैक थीम में डिजाइन किया गया है। इसमें ब्लैक-ऑन-ब्लैक ग्रिल, ब्लैक्ड-आउट ओआरवीएमएस, ब्रश्ड सिल्वर स्किड प्लेट्स और 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इंटीरियर में ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक्ड-आउट ट्रिम्स, डार्क क्रोम एयर वेंट्स और सिल्वर एक्सेंट्स एसयूवी के प्रीमियम लुक को और बढ़ाते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन-रो एसयूवीएस में से एक है। 2021 में लॉन्च के बाद से अब तक इसकी 2,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। सेफ्टी और परफॉर्मेंस के कारण यह भारतीय बाजार में काफी पसंद की जा रही है। यह टॉप-स्पेक एएक्स7 और एएक्स7 एल वेरिएंट्स में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध होगी।
एसयूवी में 2.0-लीटर टीजीडीआईएम स्टालियन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200 पीएस की पावर और 380एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, 2.2-लीटर सीआरडीआई एमहॉक डीजल इंजन दो ट्यूनिंग ऑप्शन में आता है। पहला 155पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि दूसरा 180पीएस की पावर के साथ 420 एनएम (एमटी) और 450एनएम (एटी) का टॉर्क प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

श्री शिशिर बजाज और बजाज समूह परिवार ने श्री कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती पर उनके जीवन और विरासत को समर्पित एआई वीडियो के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱श्री शिशिर बजाज और बजाज समूह परिवार ने श्री कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती पर उनके जीवन और विरासत को समर्पित एआई वीडियो के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की Mumbai: श्री कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती के अवसर पर, श्री शिशिर बजाज के नेतृत्व में बजाज परिवार ने एक विशेष […]