परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नए साल का संकल्प: गीतांजलि मिश्रा
UNN@ टेलीविजन शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में मुख्य किरदार राजेश सिंह की पत्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा ने अपने नए साल का संकल्प के बारे में बताया है। एक्ट्रेस इसी साल अगस्त में शो का हिस्सा बनीं और उन्हें दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उसी के बारे में बात करते हुए गीतांजलि ने कहा, मेरे शो हप्पू की उलटन पलटन की बदौलत मेरा साल बहुत अच्छा गुजरा। जैसा कि मैं 2024 की ओर देख रही हूं, मैं अपने परिवार के साथ अधिक गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का संकल्प लेती हूं। मैंने अपने भतीजों से वादा किया कि मैं उन्हें 2024 में विभिन्न स्थानों पर छुट्टियों पर ले जाऊंगी। उन्होंने आगे बताया, उन्होंने पहले ही अपनी पसंदीदा जगहों की सूची साझा कर दी है, इसलिए मुझे नया साल शुरू होते ही इस पर काम शुरू करना होगा। गीतांजलि ने ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में कामना पाठक की जगह राजेश सिंह (रज्जो) का किरदार निभाया। शो के सेट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। राजेश सिंह शो के मुख्य किरदार दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) की ‘दबंग दुल्हनिया’ हैं।