NIA Action: एनआईए का देशभर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन

 

NIA Action: एनआईए का देशभर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन

अलकायदा से जुड़े संदिग्धों की तलाश में 6 राज्यों में छापेमारी

नई दिल्ली। सोमवार, 11 नवंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ देशभर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के तहत एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, बिहार, त्रिपुरा, असम सहित नौ स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की इस कार्रवाई को देश की सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण, बैंकिंग दस्तावेज और अहम सबूतों को बरामद किया गया है, जिनसे टेरर फंडिंग के मामले का खुलासा हुआ है।
अलकायदा नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप
एनआईए के अनुसार, छापेमारी के दौरान जिन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, उनका संबंध बांग्लादेश स्थित अलकायदा नेटवर्क से बताया जा रहा है। इस नेटवर्क का उद्देश्य भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा की ओर उकसाना और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए प्रेरित करना था। एनआईए का यह ऑपरेशन 2023 में दर्ज एक मामले से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि संदिग्धों ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: औ‌द्योगिक क्षेत्र मोहासा- बाबई में 214.42 एकड़ भूमि को शामिल किये जाने की स्वीकृति

  औ‌द्योगिक क्षेत्र मोहासा- बाबई में 214.42 एकड़ भूमि को शामिल किये जाने की स्वीकृति सौर सह अन्य नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत या होने वाले शा. सेवकों के हित में निर्णय वाणिज्यिक कर विभाग को नवीन भवन हस्तांतरित करने का […]

बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार बनाते ही चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा: शाह

  बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार बनाते ही चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा: शाह सोरेन सरकार इन घुसपैठियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत करती रांची । मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित कर दावा किया कि 23 नवंबर को झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि […]