निफ़्टी .083% की गिरावट के साथ 17102.55 पर 36088.15 पर बंद हुआ

 

निफ़्टी .083% की गिरावट के साथ 17102.55 पर 36088.15 पर बंद हुआ

Mumbai: भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला तथा आरंभिक सत्र में तेजी बनी भी रही किंतु अंतिम घंटों में तेज बिक्री देखी गयी। निफ़्टी .083% की गिरावट के साथ 17102.55 पर तथा बैंक निफ़्टी 0.92 % गिर कर 36088.15 पर बंद हुआ ।सभी सेक्टोरियल निफ्टी सूचकांक लाल बंद हुए।निफ्टी मीडिया में 3% की गिरावट रही।पीएसयू बैंक,इंफ़्रा एवं एनर्जी सेक्टर भी गिर के बंद हुए। एच डी एफ सी लाइफ,टाटा कंज्यूमर,कोटक बैंक में सर्वाधिम तेजी रही,एक्सिस बैंक ,कोल इंडिया ,अडानी पोर्ट में प्रमुख गिरने वाले शेयर रहे। डेरेवेटिव डेटा लगातार 17300 पर रेसिस्टेन्स दर्शा रहे है ।इसी स्तर पर अधिक ओपन इंटरेस्ट पोजीशन देखी जा रही है।इसके बाद 17800 पर बड़ी काल पोजीशन है।पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 पर है।उसके बाद 17100 पर है।इंडिया विक्स 19.37 पर बंद हुआ। तकनीकी तौर पर निफ्टी मिडिल बोलिंगर बैंड फार्मेशन से फिसला है तथा 21 दिन के ईएमए से नीचे आया है जो आनेवाले दिनों के लिए कमजोरी का संकेत है।साथ ही ,इंडेक्स ने भी दिन के चार्ट पर बियरिश इंगुल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न बनाया है ,जो नियर टर्म में मंदी का संकेत है। हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के एसएमए पर सपोर्ट ले रहा है तथा स्टॉकस्टिक इंडिकेटर ओवेरसोल्ड जोन के आसपास है। वर्तमान निफ्टी का सपोर्ट 16950 पर एवं रेसिस्टेन्स 17300 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35700 पर तथा रेसिस्टेन्स 36500 पर है।

Sumeet Bagadia
Executive Director
Choice Broking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर UNN: बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। […]

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा Mumbai: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेज गिरावट देखी गई। रविवार को बिटकॉइन की कीमत 7% गिरकर $93,768.66 पर पहुंच गई, जबकि CoinDesk 20 इंडेक्स 19% लुढ़क गया। वहीं, ईथर (Ether) 20% की गिरावट […]