Indore : Madhya Pradesh – बंद नहीं होगा नाइट कल्चर, बढ़ेगी पुलिस की सख्ती – महापौर पुष्यमित्र भार्गव
बंद नहीं होगा नाइट कल्चर, बढ़ेगी पुलिस की सख्ती – महापौर पुष्यमित्र भार्गव
इंदौर। श्हर में नाइट कल्चर बंद नहीं होगा। अपराध नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सख्ती जरूर बढ़ाई जाएगी। नाइट कल्चर और पब कल्चर में अंतर समझना होगा। इंदौर में कई पब हैं, शराब दुकानें हैं, रेस्त्रा हैं जो देर रात तक शराब परोसते हैं। इनकी वजह से अपराध बढ़ रहा है। इसे नियंत्रित करना होगा।
यह बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर में बढ़ते अपराधों को लेकर सोमवार रात रेसीडेंसी कोठी में हुई बैठक के बाद कही। बैठक में संभागायुक्त मालसिंह, कलेक्टर इलैया राजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। महापौर ने कहा कि इंदौर में नाइट कल्चर नया नहीं है। दशकों से सराफा, राजवाड़ा क्षेत्र 24 घंटे खुला रहता आ रहा है। शहर 24 घंटे खुला रहे और पुलिस पूरी मुस्तैदी से इसकी सुरक्षा करती रहे तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर इसकी वजह से शहर में अपराध बढ़ रहे हैं तो हमें अपराध नियंत्रित करने के बारे में सोचना ही होगा।
पूरी तरह से सुरक्षित रहे
महापौर ने कहा कि इंदौर स्टूडेंट हब है। नाइट कल्चर से शहर की अर्थव्यवस्था सुधर रही है। हमें ऐसी व्यवस्था करना है कि नाइट कल्चर पूरी तरह से सुरक्षित रहे। लोग बगैर किसी खौफ के बाजार में आ-जा सकें। मैंने इस संबंध में पत्र भी लिखा था। अगर इस पत्र के बाद पुलिस की मुस्तैदी बढ़ी है तो यह अच्छी बात है।
ड्रग्स पर सख्ती से काम करना होगा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर स्टूडेंट हब है। पुलिस को ड्रग्स पर सख्ती से काम करना होगा। खुलेआम बिकने वाले नशे से युवाओं को बचाना होगा। पुलिस सड़क पर नजर आए और गुंडे-बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिए।