ग्रीस में आयोजित फिडे वर्ल्ड एमेच्योर चेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे नितिन

 

ग्रीस में आयोजित फिडे वर्ल्ड एमेच्योर चेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे नितिन

चंडीगढ़। जीरकपुर के नीतिन राठौड़ 26 अक्तूबर से 5 नवंबर तक ग्रीस स्थित रोड्स में आयेजित होने वाले फिडे वर्ल्ड एम्योच्योर चेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगें। यह चैम्प्यिनशिप वैश्विक स्तर पर चेस गवर्निंग बाडी – वर्ल्ड चेस फेडरेशन फिडे द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें भाग लेने की स्वीकृति आल इंडिया चैस फेडरेशन द्वारा दी गई। नितिन का चयन इसी वर्ष 13 से 17 फरवरी तक आल इंडिया चेस फेडरेशन के अधीन राजस्थान चैस एसोसिएशन द्वारा जयपुर में आयोजित की गई नेशनल चेस चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुई है। गत वर्ष मस्कट (ओमान) में आयोजित की फिडे वर्ल्ड एमेच्योर चेस चैम्पियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वर्तमान में फिडे नियुक्त आर्बिटर और चैस डिवलपमेंट इंस्ट्रक्टर है जो कि चैस मंत्रा ऐकेडमी के अंर्तगत कई नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के प्लेयर्स को कोचिंग दे चुके हैं।
नितिन के परिवार के सदस्य पिता बैनजाथ, माता अनीता राठौड़ं, बहन श्वेता राठौड और बेटा नित्यांक्ष भी कई नेशनल और इंटरनेशनल स्तर में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इसी खेल समर्पण को देखते हुए जाने माने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में पूरा परिवार अमिताभ बच्चन के समक्ष हाट सीट तक आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, छोड़ी शानदार विरासत

  रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, छोड़ी शानदार विरासत नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने यह घोषणा गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ की। […]

गावस्कर की संघर्ष कर रहे कोहली को सलाह : ‘सचिन की 2004 की पारी से प्रेरणा लें’

गावस्कर की संघर्ष कर रहे कोहली को सलाह : ‘सचिन की 2004 की पारी से प्रेरणा लें’ ब्रिस्बेन । भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को सलाह दी है कि वे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर अपनी हाल की परेशानियों से निपटने के लिए 2004 में सिडनी में सचिन तेंदुलकर […]