नितिन गड़करी ने इंदौरी मिलेट्स की जमकर की सरहाना
नितिन गड़करी ने इंदौरी मिलेट्स की जमकर की सरहाना
इंदौर। पिछले दिनों सेंट्रल पाइंट नागपुर में विकसित भारत मीट का आयोजन किया गया था जिसमें इंदौर की प्रीति चौहान पंजाबी ने मिलेट्स से बने स्नैक्स केंद्रीय परिवहन मंत्री निनित गड़करी से मुलाकात की और उन्हें मिलेट्स से बने स्नैक्स टेस्ट कराए। नितिन गड़करी ने सभी मिलेट्स के बने स्नैक्स टेस्ट किए और सभी प्रोडक्ट की तारिफ की।
इंदौर से उद्यमी प्रीति चौहान पंजाबी ने 2020 में लक्ष्यराज मिलेट्स की स्थापना की। प्रीति चौहान ने अपने उत्पादों को नागपुर, रायपुर, अहमदाबाद, भोपाल और पुणे तक पहुंचाया। प्रीति चौहान ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने का साकार करने में जुटी है और इसी तके तहत मिलेट्स को प्रोमोट कर रही है। प्रीति चौहान फाइव-स्टार होटलों और लाइफस्टाइल एग्जीबिशन में भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिससे कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स से जुड़ने का मौका मिला। प्रीति चौहान का अगला लक्ष्य अपने ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है। वे चाहती हैं कि मध्य प्रदेश के किसान मिलेट्स की खेती को अपनाएं, जिससे जल संकट का समाधान भी हो सके और लोगों को पोषक तत्वों से भरपूर अनाज मिले।