NTPC Green Energy IPO 19 नवंबर से

 

NTPC Green Energy IPO 19 नवंबर से

Mumbai: शेयर बाजार में गिरावट का दौर है, इसका असर उन कंपनियों के आईपीओ पर भी पड़ रहा है जो इन दिनों बाजार में लिस्ट हो रही हैं. ऐसी ही एक सरकारी कंपनी है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी. इस कंपनी का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा और सब्सक्रिप्शन 22 नवंबर को बंद हो जाएगा. अगर आपको ये आईपीओ मिला तो 25 नवंबर तक इसके शेयर आपके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे. वहीं इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 27 नवंबर को लिस्ट होंगे.
कितने रुपये में मिलेंगे 138 शेयर
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का एक लॉट 138 शेयरों का है. यानी अगर आपको इसका आईपीओ अलॉट होता है तो आपके डीमैट अकाउंट में 25 नवंबर को 138 शेयर आ जाएंगे. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के शेयरों के प्राइस बैंड की बात करें तो ये 102 रुपये से 108 रुपये है. यानी इनवेस्टर्स को एक लॉट शेयर के लिए 14,904 रुपये निवेश करने होंगे. आपको बता दें, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का कुल साइज 10 हजार करोड़ रुपये है. निवेशकों की बात करें तो अगर इस आईपीओ में Small Non-Institutional Investor इनवेस्ट करना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 14 लॉट खरीदने होंगे. जबकि, अगर Big Non-Institutional Investor इस आईपीओ में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 68 लॉट इस आईपीओ के लेने होंगे.
30 जून 2024 तक देखें को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट के प्रोजेक्ट हैं. इसमें 2925 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स हैं और 11,771 मेगावाट के कॉन्ट्रैक्ट प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी के पास 30 जून 2024 तक 37 सौर परियोजनाओं और 9 विंड परियोजनाओं में 15 ऑफ-टेकर भी थे. इसके अलावा कंपनी 7 राज्यों में 31 रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का निर्माण भी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा:LG ने ED को मंजूरी दी; AAP बोली- अगर इजाजत मिल गई है तो कॉपी दिखाओ UNN: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को […]

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग Mumbai: मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने आखिरकार शनिवार को विभागों के बंटवारे की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास गृह, ऊर्जा, न्याय और कानून, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रसारण विभाग रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री […]