नुपूर शर्मा ने फिर दिया भड़काऊ बयान, 2-2 राज्यपालों की मौजूदगी में राम गोपाल मिश्रा पर किया फर्जी दावा
नुपूर शर्मा ने फिर दिया भड़काऊ बयान, 2-2 राज्यपालों की मौजूदगी में राम गोपाल मिश्रा पर किया फर्जी दावा
बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में विप्र एकता सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें भाजपा की पूर्व नेता नुपूर शर्मा भी मौजूद थीं। पैगंबर के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में आने वाली नुपूर शर्मा ने मंच से बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा को लेकर कहा कि बहराइच में ‘सर तन से जुदा’ बोल-बोलकर रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि क्या किसी को 35 गोलियां मार देना ठीक है वो भी महज एक झंडे के उखाड़ देने पर। देश का कानून किसी की निर्मम हत्या करने की इजाजत देता है क्या?
इसके साथ ही नुपूर शर्मा ने यह भी कहा कि बहराइच में रामगोपाल मिश्रा को 35 गोलियां मारी गई थीं। उसका नाखून उखाड़ दिया गया था और पेट फाड़ दिया था। नुपूर शर्मा ने यह बात हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा की उपस्थिति में कहीं जबकि पुलिस की ओर से इस बात का स्पष्ट खंडन 16 अक्टूबर 2024 को कर दिया गया था। पुलिस ने लोगों को इस मामले में फेक न्यूज फैलाने से बचने के लिए भी कहा था। ऐसे में खुले मंच से नुपूर शर्मा के ऐसी बातें कहने पर उनकी आलोचना की जा रही है।
बता दें कि बहराइच हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि हमलावरों ने राम गोपाल मिश्रा को मौत के घाट उतारने से पहले उसे बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया था। इसके बाद उस पर धारदार हथियार से वार किए। इसके अलावा, उसके चेहरे, गले और सीने पर करीब 35 छर्रे के निशान मिले हैं। यही नहीं, हमलावरों ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके पैरों के नाखून भी निकालकर उसके आंखों के पास किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया था।