Online Security by CERT In and Koo App

CERT-In और Koo App ने ऑनलाइन सुरक्षा और जिम्मेदार यूजर व्यवहार पर जागरूकता बढ़ाने के लिए किया करार

 

यह करार साइबर सुरक्षा और उचित ऑनलाइन आदतों पर यूजर्स को शिक्षित करने और संवेदनशील बनाने के लिए की जा रही कोशिशों का एक हिस्सा है

Mumbai : सेफ इंटरनेट डे 2022 पर भारत के बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App और भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत आने वाली भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने जन जागरूकता के लिए हाथ मिलाया है। इस अभियान का उद्देश्य ऑनलाइन सावधानी, सुरक्षा और उचित साइबर आदतों पर जन जागरूकता को बढ़ाना और सभी यूजर्स के लिए इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाना है। 2022 की थीम (टुगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट) का इस्तेमाल करते हुए सीईआरटी-इन और Koo App सहयोगी रूप से अभियान के तहत यूजर्स को संवेदनशील बना रहे हैं। इसका मकसद यह शिक्षित करना है कि युवाओं को जिम्मेदारी, सम्मानजनक और रचनात्मक तरीके से तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए सशक्त करने में माता-पिता और समाज बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
Koo App और CERT-In के बीच यह गठबंधन इंटरनेट सुरक्षा पर बेहतर जागरूकता के लिए जारी कार्यों का हिस्सा है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान अक्टूबर 2021 में Koo App और सीईआरटी-इन ने एक भागीदारी की थी। इसका मकसद यूजर्स को फ़िशिंग, हैकिंग, व्यक्तिगत सूचना सुरक्षा, पासवर्ड और पिन प्रबंधन, क्लिकबैट से बचाव और सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हुए अपनी गोपनीयता की रक्षा करने संबंधित मुद्दों पर शिक्षित करना था।
इस संबंध में Koo App के प्रवक्ता ने कहा, ‘बहुभाषी मंच के रूप में Koo स्थानीय भाषाओं में खुद को ऑनलाइन‌ व्यक्त करने में कू भारतीयों की मदद करता है। इंटरनेट सुरक्षा और जिम्मेदारी भरे यूजर्स व्यवहार को बढ़ावा देने के मामले में कू सबसे आगे है। ऑनलाइन फ्रॉड और द्वेष को रोकने के साथ ही यूजर्स को स्वस्थ कंटेंट बनाने और सार्थक चर्चा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हमारे पास मजबूत तंत्र मौजूद है। हमें सेफ इंटरनेट डे पर इंटरनेट को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए सीईआरटी-इन के साथ जुड़कर प्रसन्नता हो रही है।’
सीईआरटी-इन साइबर सुरक्षा के मामलों पर प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है। सीईआरटी-इन और Koo App ने 8 फरवरी 2022 को आयोजित ‘सेफर इंटरनेट डे’ के मौके पर संयुक्त अभियान चलाए हैं। इसके अंतर्गत साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में साइबर सुरक्षा जागरूकता पैदा करने, ऑनलाइन सुरक्षा और सावधानी के संबंध में इंटरनेट यूजर्स को संवेदनशील बनाने और नागरिकों के लिए विस्तृत कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। Koo App का बहुभाषी मंच नागरिकों के बीच उनकी स्थानीय भाषा में जागरूकता पैदा करने में प्रभावी रहा है। 8 फरवरी 2022 को सेफर इंटरनेट डे 2022 गतिविधियों के हिस्से के रूप में सीईआरटी-इन को पूरी उम्मीद है कि सभी यूजर्स समझेंगे कि प्रौद्योगिकी उन्हें सशक्त बनाती है और वे साइबर स्पेस को अधिक सार्थक बनाने के लिए एक जिम्मेदार तरीके से तकनीकी का इस्तेमाल करेंगे ताकि रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

साईबाबांच्या पालखीच्या प्रवासातील साई भक्तांच्या अढळ श्रद्धेवर आणि भक्तीवर आधारित , ‘पालखी’ चित्रपटाचा मुहूर्त

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱साईबाबांच्या पालखीच्या प्रवासातील साई भक्तांच्या अढळ श्रद्धेवर आणि भक्तीवर आधारित , ‘पालखी’ चित्रपटाचा मुहूर्त Mumbai: श्रद्धा ही केवळ भावना नाही, ती आयुष्याला नवी दिशा देणारी शक्ती आहे. साईबाबांच्या कृपेवर आणि अढळ विश्वासावर आधारित पालखी हा मराठी चित्रपट लवकरच प्रेक्षकांच्या भेटीला येत आहे. ‘पालखी’ हा चित्रपट म्हणजे साईबाबांवरील अढळ श्रद्धा, पालखीची […]

Hexagon India unveils ATS800 Metrology Solution to India Market at IMTEX Forming 2026

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Hexagon India unveils ATS800 Metrology Solution to India Market at IMTEX Forming 2026 Bengaluru : Hexagon, the global leader in measurement technologies, today announced the India market launch of its advanced metrology solution, the ATS800, at IMTEX Forming 2026, one of India’s premier manufacturing and machine tool exhibitions. While the […]