हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आ रही है हमारी सरकार : सचिन पायलट

 

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आ रही है हमारी सरकार : सचिन पायलट

टोंक। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट सोमवार को राजस्थान के टोंक के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हुए चुनावों की चर्चा की। पायलट ने हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कल दो राज्यों के वोटों की गिनती होगी। जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार आप सभी जानते हैं कि हरियाणा में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में भाजपा ने कई राजनीतिक चालें चली हैं। लेकिन हमारे गठबंधन को वहां स्पष्ट बहुमत मिलेगा। भाजपा ने पर्दे के पीछे और पर्दे के सामने कई राजनीतिक चालें चली हैं। लेकिन जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों की जनता दस साल बाद होने वाले चुनावों में हमारे गठबंधन को बहुमत देगी। हम दोनों राज्यों में सरकार बनाएंगे। इन दोनों जगहों पर होने वाले चुनाव बदलाव के चुनाव हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एलजी के नेतृत्व में राज्य चलाया जा रहा। लेकिन यह चुनाव बदलाव लाएगा और लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है। हम दोनों राज्यों में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। जहां तक ​​नेतृत्व का सवाल है, विधायक दल की बैठक होती है। केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद यह तय होता है कि राज्य का नेतृत्व कौन करेगा।
पीएम मोदी के 23 साल के सफर पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका कार्यकाल खत्म हो गया, लेकिन जनता का क्या? उन्होंने शासन किया, लेकिन शासन के नाम पर उन्होंने क्या किया। भारत में मध्यम वर्ग हो, किसान हो, छात्र हो या युवा, हर कोई भाजपा सरकार से परेशान है। खासकर आदिवासी और दलित भाई-बहनों के मन में सवाल है कि भविष्य में क्या होगा? पढ़े-लिखे लोग बेरोजगार हैं। सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पा रही है। भाजपा नेता अभी भी वही पुराने भाषण दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके […]

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार नई दिल्‍ली । रेलवे संशोधन अधिनियम 2025 बिल पास हो गया है। यह बिल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में मददगार होगा। वहीं, हादसों को रोकने के लिए कचव 4.0 तकनीक के इस्‍तेमाल का काम तेजी से किया जा […]